ETV Bharat / state

JDU विधायक अमरनाथ गामी ने उठाई बिहार से अलग 'मिथिला राज्य' की मांग - सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी

अगरनाथ गामी ने बनावटी बुद्धिजीवियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैथिल जिस दिन जगेगा, वह पहले नकली बुद्धजीवियों को फिर बिहार सरकार और उसके बाद केंद्र सरकार को खदेड़ेगा.

अगरनाथ गामी
अगरनाथ गामी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:13 AM IST

दरभंगा: सत्ताधारी दल जेडीयू से हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार से लड़ाई का आह्वान किया है. गामी ने सृजन मिथिला नामक एक संस्थान में 60 लड़कियों के लिए मुफ्त में मधुबनी पेंटिंग कोर्स का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मिथिला-मैथिली के नाम पर व्यापार किया जा रहा है.

DARBHANGA
कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

संबोधन में विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि बाढ़ की समस्या के निदान, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और पलायन से निपटने के लिए अलग मिथिला राज्य की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर बिहार और केंद्र सरकार से लड़ेंगे तो किसी भी दल की सरकार हो, उसे शर्त माननी ही पड़ेगी.

DARBHANGA
दिया जा रहा मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण

'राज्य से अलग लेंगे मिथिला राज्य'
अगरनाथ गामी ने बनावटी बुद्धिजीवियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैथिल जिस दिन जगेगा, वह पहले नकली बुद्धजीवियों को फिर बिहार सरकार और उसके बाद केंद्र सरकार को खदेड़ेगा. मैथिली लोग राज्य सरकार से अगल मिथिला राज्य लेकर रहेंगे. राज्य सरकार या केंद्र सरकार कोई उन्हें नहीं रोक सकेगी.

अमरनाथ गामी ने उठाई मिथिला राज्य की मांग

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

संस्था देगी महिलाओं को प्रशिक्षण
मौके पर सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि इस संस्थान में 50 लड़कियों और महिलाओं को 6 महीने तक मुफ्त मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के बाद उन्हें हमेशा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियां शामिल हो रही हैं. इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी.

दरभंगा: सत्ताधारी दल जेडीयू से हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार से लड़ाई का आह्वान किया है. गामी ने सृजन मिथिला नामक एक संस्थान में 60 लड़कियों के लिए मुफ्त में मधुबनी पेंटिंग कोर्स का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मिथिला-मैथिली के नाम पर व्यापार किया जा रहा है.

DARBHANGA
कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

संबोधन में विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि बाढ़ की समस्या के निदान, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और पलायन से निपटने के लिए अलग मिथिला राज्य की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर बिहार और केंद्र सरकार से लड़ेंगे तो किसी भी दल की सरकार हो, उसे शर्त माननी ही पड़ेगी.

DARBHANGA
दिया जा रहा मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण

'राज्य से अलग लेंगे मिथिला राज्य'
अगरनाथ गामी ने बनावटी बुद्धिजीवियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैथिल जिस दिन जगेगा, वह पहले नकली बुद्धजीवियों को फिर बिहार सरकार और उसके बाद केंद्र सरकार को खदेड़ेगा. मैथिली लोग राज्य सरकार से अगल मिथिला राज्य लेकर रहेंगे. राज्य सरकार या केंद्र सरकार कोई उन्हें नहीं रोक सकेगी.

अमरनाथ गामी ने उठाई मिथिला राज्य की मांग

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

संस्था देगी महिलाओं को प्रशिक्षण
मौके पर सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि इस संस्थान में 50 लड़कियों और महिलाओं को 6 महीने तक मुफ्त मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के बाद उन्हें हमेशा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियां शामिल हो रही हैं. इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी.

Intro:दरभंगा। सत्ताधारी दल जदयू से हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग करते हुए लोगों से इसके लिए बिहार और केंद्र सरकार से लड़ाई का आह्वान किया है। गामी सृजन मिथिला नामक एक संस्थान में 60 लड़कियों के लिए मुफ्त में मधुबनी पेंटिंग कोर्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इनमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियां शामिल थीं।


Body:उद्धाटन के बाद मंच से अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कुछ लोग मिथिला-मैथिली के नाम पर केवल व्यापार करते हैं। वे इसे भुनाते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ जे स्थाई निदान, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और पलायन से निबटने के लिए अलग मिथिला राज्य की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर बिहार और केंद्र सरकार से लड़ेंगे तो किसी भी दल की सरकार हो उसके बूते में मिथिला राज्य को रोकना नहीं होगा। उन्होंने लोगों से अलग राज्य के लिए मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया और छद्म बुद्धिजीवियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैथिल जिस दिन जगेगा वह पहले छद्म बुद्धजीवियों को फिर बिहार सरकार और उसके बाद केंद्र सरकार को खदेडेगा और अलग मिथिला राज्य लेकर रहेगा।


Conclusion:सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि इस संस्थान में 50 लड़कियों और महिलाओं को 6 महीने तक मुफ्त मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद उन्हें हमेशा रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियां शामिल हो रही हैं।

बाइट 1- अमरनाथ गामी, जदयू विधायक.
बाइट 2- पुतुल चौधरी, निदेशक, सृजन मिथिला.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.