दरभंगा: जदयू के पूर्व एमएलसी सह पुष्पम प्रिया के पिता विनोद चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के बाद विनोद चौधरी ने कहा कि पार्टी की स्थापना काल से ही पार्टी से जुड़ा रहा. बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट नहीं देकर मेरा अपमान करने का काम किया है. इसलिए मैंने स्वतंत्र रूप से नामांकन पर्चा दाखिल किया हूं.
पुष्पम प्रिया बने बिहार की मुख्यमंत्री
विनोद चौधरी ने कहा कि अब मैं आजाद हूं और अपनी बेटी की पार्टी का खुलकर समर्थन करूंगा. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी पुष्पम प्रिया बिहार में सरकार बनाए. उसके लिए अब हम खुलकर समर्थन करेंगे.
आज तक नहीं दिया समर्थन
विनोद चौधरी ने कहा कि मैंने आज तक उसको किसी प्रकार का समर्थन नहीं दिया था. लेकिन आज के बाद जब मेरा नॉमिनेशन हो गया और मैं स्वतंत्र हो गया हूं. जिसको मेरा मन करेगा और जिसको हमारा सहयोग चाहिए, मैं अपना सहयोग दूंगा.
युवाओं का भारी समर्थन
विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि वे अपनी पुत्री को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी उम्मीदवार मुख्यमंत्री के तौर पर उसके टक्कर में नहीं है. पुष्पम प्रिया ने दूसरे जगहों पर जो विकास को देखा तो, उसे लगा कि बिहार काफी पिछड़ा हुआ है. तब वो बिहार में विकास के लिए राजनीति में आई है. आज पूरे बिहार में वह घूम रही है और युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है.