ETV Bharat / state

RJD ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया, NDA के पांचों दल एकजुट- आरसीपी सिंह - उपचुनाव में एनडीए की जीत

जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया है. उपचुनाव में एनडीए की ही जीत होगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

िेव
ं्व
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:04 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (JDU Leader RCP Singh) कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव (kusheshwarsthan By-Election) का प्रचार करने के लिए कैंप कर रहे हैं. जहां वे ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया है. महागठबंधन तो अब है ही नहीं. ऐसी स्थिति में बिहार उपचुनाव में एनडीए की ही जीत होगी.

इसे भी पढ़ें: आज से उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं चिराग पासवान

कुशेश्वरस्थान में आरसीपी सिंह ने कहा कि लोजपा का पशुपति पारस गुट एनडीए के साथ है. चिराग के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जो लोग साथ मिलकर लड़े थे, उनकी स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया गया है कि तुम साइड में रहो. जबकि इधर एनडीए बिल्कुल एकजुट है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए

आरसीपी सिंह ने कहा कि भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी के कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि यहां से एनडीए के जो विधायक थे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एनडीए ने जिनको उम्मीदवार बनाया है वे जीतेंगे और कुशेश्वरस्थान के विकास के काम को जारी रखेंगे.

'जहां-जहां मैं गया वहां देखा कि पांचों पार्टी के जीतने भी कार्यकर्ता और नेता हैं सभी एकजुट हैं. जो हमारे एनडीए का उम्मीदवार है, जिन्हें पहले जनता ने पांच वर्षों के लिए जिताया था. लेकिन दुर्भाग्य से वे हमारे बीच नहीं हैं. इस बार एनडीए ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनको वोट देने के लिए सभी लोग मन बनाए हुए हैं. देखिए एनडीए तो एकजुट है. उधर तो साल भर पहले लड़े थे एक ही पार्टी. इधर तो कांग्रेस को धकिया कर बाहर निकाल दिया गया है. कांग्रेस का जो भी गठबंधन था वो तो साल भर में भी नहीं अता-पता रहा.' -आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

बता दें कि कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए सभी दलों के नेता इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं. महागठबंधन में फूट के बाद यहां से कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जबकि एनडीए की ओर से जदयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को चुनावी मैदान में उतारा है.

लोजपा का पारस गुट एनडीए के समर्थन में है. लेकिन चिराग गुट ने यहां से अपना प्रत्याशी उतार कर एनडीए के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. इसके अलावा जन अधिकार पार्टी ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. राजद और कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. इस वजह से यहां लड़ाई दिलचस्प हो गई है और किसी के लिए भी चुनाव जीतना आसान नहीं रह गया है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (JDU Leader RCP Singh) कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव (kusheshwarsthan By-Election) का प्रचार करने के लिए कैंप कर रहे हैं. जहां वे ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया है. महागठबंधन तो अब है ही नहीं. ऐसी स्थिति में बिहार उपचुनाव में एनडीए की ही जीत होगी.

इसे भी पढ़ें: आज से उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं चिराग पासवान

कुशेश्वरस्थान में आरसीपी सिंह ने कहा कि लोजपा का पशुपति पारस गुट एनडीए के साथ है. चिराग के नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जो लोग साथ मिलकर लड़े थे, उनकी स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया गया है कि तुम साइड में रहो. जबकि इधर एनडीए बिल्कुल एकजुट है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए

आरसीपी सिंह ने कहा कि भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी के कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि यहां से एनडीए के जो विधायक थे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एनडीए ने जिनको उम्मीदवार बनाया है वे जीतेंगे और कुशेश्वरस्थान के विकास के काम को जारी रखेंगे.

'जहां-जहां मैं गया वहां देखा कि पांचों पार्टी के जीतने भी कार्यकर्ता और नेता हैं सभी एकजुट हैं. जो हमारे एनडीए का उम्मीदवार है, जिन्हें पहले जनता ने पांच वर्षों के लिए जिताया था. लेकिन दुर्भाग्य से वे हमारे बीच नहीं हैं. इस बार एनडीए ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनको वोट देने के लिए सभी लोग मन बनाए हुए हैं. देखिए एनडीए तो एकजुट है. उधर तो साल भर पहले लड़े थे एक ही पार्टी. इधर तो कांग्रेस को धकिया कर बाहर निकाल दिया गया है. कांग्रेस का जो भी गठबंधन था वो तो साल भर में भी नहीं अता-पता रहा.' -आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

बता दें कि कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए सभी दलों के नेता इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं. महागठबंधन में फूट के बाद यहां से कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जबकि एनडीए की ओर से जदयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को चुनावी मैदान में उतारा है.

लोजपा का पारस गुट एनडीए के समर्थन में है. लेकिन चिराग गुट ने यहां से अपना प्रत्याशी उतार कर एनडीए के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. इसके अलावा जन अधिकार पार्टी ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. राजद और कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. इस वजह से यहां लड़ाई दिलचस्प हो गई है और किसी के लिए भी चुनाव जीतना आसान नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.