दरभंगाः जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है. आज से करीब 32 साल पुराने अपहरण (Kidnapping) के मामले में जेल में बंद पप्पू यादव जल्द रिहा हो सकते हैं. पटना हाइकोर्ट (Patna Highcourt) में सोमवार को जाप सुप्रीमो के मुकदमे की गवाही पूरी हो गई है.
इसे भी पढे़ं- पप्पू यादव की रिहाई के लिए भूख हड़ताल, जाप नेताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
पटना हाईकोर्ट में गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके जल्द बाहर आने की उम्मीदें जताई जा रही है. यह खबर जाप कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी है. बता दें कि पिछले 4 महीने से अधिक समय से पप्पू यादव न्यायिक हिरासत में डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में इलाजरत हैं.
बता दें कि पप्पू यादव को अपहरण के एक मामले में 11 मई को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया गया था. मामला आज से करीब 32 साल पुराना है. 1989 में पप्पू यादव, रामकुमार यादव और उमाकांत यादव एक साथ रहते थे. गुट के ही एक युवक ने एक लड़की से शादी कर ली थी. इस कारण पप्पू यादव का रामकुमार यादव और उमाकांत यादव से मतभेद हो गया था.
इसे भी पढ़ें- 'बाढ़ में मदद के लिए नीतीश और तेजस्वी को नहीं पप्पू यादव को पुकार रहे लोग, हिटलर शाही छोड़े सरकार'
इसके बाद 29 जनवरी 1989 को रामकुमार यादव के चचेरे भाई शैलेन्द्र यादव ने मुरलीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पप्पू यादव ने दिनदहाड़े रामकुमार यादव और उमाकांत यादव को जान से मारने की नीयत से अपहरण कर लिया. इसी मामले को लेकर पुलिस ने इतने दिनों बाद उन्हें गिरफ्तार किया था.
बता दें पप्पू यादव को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ता उन्हें रिहा करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी. जगह-जगह लगातार पुतले फूंके जा रहे हैं. भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन उनके कार्यकर्ता लगाता कर रहे हैं. यह खबर उन कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी है.
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव उजागर कर रहे थे भ्रष्टाचार तो सरकार ने भेज दिया जेल: रंजीत रंजन