दरभंगा: बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से टिकट मिलने के बाद राजेश कुमार मिश्र उर्फ बाबा ने अपने 26 एजेंडा वाले प्रतिज्ञा पत्र के साथ जनता के बीच में जाकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें लोगों का समर्थन भी मिलता दिख रहा है. इसी कड़ी में बीते सोमवार को राजेश मिश्र ने बेनीपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया, जहां उन्होंने अपने 26 एजेंडा वाले प्रतिज्ञा पत्र को सुनाते हुए कहा कि यह सारे काम अगर 3 साल के अंदर पूरे नहीं हुए, तो वह विधायकी से इस्तीफा देते हुए सन्यास ले लेंगे.
नेता के रूप में नहीं, सेवक के रूप में रहूंगा खड़ा
वहीं, राजेश मिश्र ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा की जनता की एक ही आवाज है कि बेनीपुर का बेटा ही बेनीपुर का विधायक बने, जो एक सेवक के रूप में बेनीपुर की जनता की सेवा करता रहे. उन्होंने कहा कि वह विधायक नहीं रहते हुए भी जनता के बीच कोरोना हो या बाढ़ या फिर कोई भी समस्या हमेशा बेनीपुर के लोगों के लिए सेवक के रुप में खड़े रहे हैं और जनता उन्हें सेवक के रूप में देख रही है.
जनता का मिल रहा पूरा समर्थन
राजेश मिश्र ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा के हर कोने में जाकर लोगों से संपर्क करने का काम किया है और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. राजेश मिश्र ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से प्रतिज्ञा पत्र बनाया है, जिसमें बेनीपुर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए 26 एजेंडों को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगर 3 साल के अंदर यह सारे एजेंडा पूरे नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.