दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के वाणिज्य और व्यवसाय प्रबंधन विभाग की ओर से 'बिजनेस एजुकेशन इन डिजिटल इकोनॉमी ऑफ इंडिया' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अवधेश प्रताप सिंह विवि, रीवा के कुलपति प्रो. पीआर अग्रवाल ने शिरकत की. जबकि सम्मेलन का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
कई देशों के विद्वानों ने की शिरकत
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बांग्लादेश के इस्लामिक विवि, खुष्टिया के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर धनंजॉय कुमार मौजूद रहे. इस सम्मेलन में एशियाई और यूरोपीय देशों के कई नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थानों के विद्वान आए थे. जबकि भारत के कई राज्यों से व्यवसाय प्रबंधन के छात्रों ने प्रतिभागी के रूप में शिरकत की.
तेजी से उभर रहा है बांग्लादेश
बांग्लादेश से आए डॉ. धनंजॉय कुमार ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एशिया की दो तेजी से तरक्की करती अर्थव्यवस्थाएं हैं. भारत की डिजिटल क्षेत्र में भागेदारी 24 प्रतिशत है, जबकि बांगलादेश की 16 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने छोटे देश और बड़ी आबादी होने के बावजूद अपने यहां टिकाऊ विकास के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं. इसी वजह से वहां लोगों के लिए बुनियादी क्षेत्रों के अलावा डिजिटल क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश दोनों को दक्षिण एशिया में रोजगार सृजन के लिए बहुत काम करना है. इसमें तेजी से उभरता डिजिटल क्षेत्र बहुत मददगार होगा.