ETV Bharat / state

दरभंगा: निर्दलीय MLC प्रत्याशी ने बेरोजगारी के लिए नीतीश और लालू की सरकार को ठहराया जिम्मेवार

दरभंगा स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मुनेश्वर यादव ने स्नातकों से इस चुनाव में परिवर्तन लाने के लिए वोट डालने की अपील की.

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:00 AM IST

डॉ. मुनेश्वर यादव
डॉ. मुनेश्वर यादव

दरभंगा: बिहार विधान परिषद के तहत दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रत्याशी लगातार विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं तक अपनी बातें पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मुनेश्वर यादव ने स्नातकों से इस चुनाव में परिवर्तन लाने के लिए वोट डालने की अपील की. अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा की खराब व्यवस्था के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को बराबर दोषी करार दिया.

डॉ. मुनेश्वर यादव ने कहा कि वे दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के युवाओं और शिक्षकों से अपील करते हैं कि वे मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल से कथित सामाजिक न्याय की सरकार चल रही है, लेकिन यहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं है. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके.

पेश है रिपोर्ट

पिछले 30 सालों में नहीं हुआ काम
उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल में यहां एक भी कल-कारखाना नहीं खुला है. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को अभिषप्त है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीएड की फीस 1 लाख 50 हजार रुपये है, जो कि किसी भी दूसरे पड़ोसी राज्य में नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जब छात्र आंदोलन करते हैं तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज होती है. बता दें कि डॉ. मुनेश्वर यादव ललित नारायण मिथिला विवि के शिक्षक हैं और वे विवि के सीसीडीसी भी रह चुके हैं.

दरभंगा: बिहार विधान परिषद के तहत दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रत्याशी लगातार विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं तक अपनी बातें पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा स्नातक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मुनेश्वर यादव ने स्नातकों से इस चुनाव में परिवर्तन लाने के लिए वोट डालने की अपील की. अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा की खराब व्यवस्था के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को बराबर दोषी करार दिया.

डॉ. मुनेश्वर यादव ने कहा कि वे दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के युवाओं और शिक्षकों से अपील करते हैं कि वे मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल से कथित सामाजिक न्याय की सरकार चल रही है, लेकिन यहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं है. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके.

पेश है रिपोर्ट

पिछले 30 सालों में नहीं हुआ काम
उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल में यहां एक भी कल-कारखाना नहीं खुला है. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को अभिषप्त है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीएड की फीस 1 लाख 50 हजार रुपये है, जो कि किसी भी दूसरे पड़ोसी राज्य में नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जब छात्र आंदोलन करते हैं तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज होती है. बता दें कि डॉ. मुनेश्वर यादव ललित नारायण मिथिला विवि के शिक्षक हैं और वे विवि के सीसीडीसी भी रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.