ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: सूना दिख रहा है दरभंगा बस स्टैंड, आधी रह गई यात्रियों की संख्या

देश भर में फैले कोरोना वायरस के कारण लोगों का जीवन ठप हो गया है. लोग अपनी यात्राओं को रोक कर घर में ही कैद हो चुके हैं. इस कारण कई लोगों के रोजगारों पर संकट आ गया है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 6:04 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस का आम लोगों में खौफ इस कदर है कि जन-जीवन ठहरता सा जा रहा है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. इसकी वजह से दरभंगा के अंतरराज्यीय बस अड्डा जहां से उत्तर बिहार के कई स्थानों के अलावा झारखंड, बंगाल, यूपी, दिल्ली और भारत-नेपाल सीमा तक के लिए बसें खुलती हैं वहां पर यात्रियों की संख्या तकरीबन आधी रह गई है. सामान्य दिनों में यात्रियों से भरा रहने वाला बस स्टैंड आजकल सूना-सूना दिख रहा है. इससे कई तरह के लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है.

क्या कहते हैं यात्री
चेहरे पर मास्क लगाकर पूर्णिया तक की यात्रा करने पहुंचे छात्र अविनाश काश्यप ने कहा कि बिना मास्क लगाए सार्वजनिक जगहों पर जाना या यात्रा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए वे पूरी तैयारी से आए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा करने के दौरान भी लोगों से टच करना, बस का हैंडल इत्यादी छूना खतरनाक हो सकता है. इसलिए बेहद सावधानी जरूरी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट
वहीं, बस ऑपरेटर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खौफ की वजह से यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट आई है. पहले होली और उसके बाद यात्रियों की भारी भीड़ आती थी. कमाई कई गुणा बढ़ जाती थी लेकिन इस बार तो होली और उसके बाद भी स्थिति खराब ही है. उन लोगों की कमाई आधी रह गई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की आशंका है.

दरभंगा: कोरोना वायरस का आम लोगों में खौफ इस कदर है कि जन-जीवन ठहरता सा जा रहा है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. इसकी वजह से दरभंगा के अंतरराज्यीय बस अड्डा जहां से उत्तर बिहार के कई स्थानों के अलावा झारखंड, बंगाल, यूपी, दिल्ली और भारत-नेपाल सीमा तक के लिए बसें खुलती हैं वहां पर यात्रियों की संख्या तकरीबन आधी रह गई है. सामान्य दिनों में यात्रियों से भरा रहने वाला बस स्टैंड आजकल सूना-सूना दिख रहा है. इससे कई तरह के लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है.

क्या कहते हैं यात्री
चेहरे पर मास्क लगाकर पूर्णिया तक की यात्रा करने पहुंचे छात्र अविनाश काश्यप ने कहा कि बिना मास्क लगाए सार्वजनिक जगहों पर जाना या यात्रा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए वे पूरी तैयारी से आए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा करने के दौरान भी लोगों से टच करना, बस का हैंडल इत्यादी छूना खतरनाक हो सकता है. इसलिए बेहद सावधानी जरूरी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट
वहीं, बस ऑपरेटर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खौफ की वजह से यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट आई है. पहले होली और उसके बाद यात्रियों की भारी भीड़ आती थी. कमाई कई गुणा बढ़ जाती थी लेकिन इस बार तो होली और उसके बाद भी स्थिति खराब ही है. उन लोगों की कमाई आधी रह गई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की आशंका है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.