दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में 10 फरवरी को जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में जिंदा जलाकर मारे गए तीन लोगों का मामला लगातार तूल पकड़ रहा (Darbhanga Family Burnt Alive Case) है. शुक्रवार को पीड़ित परिवार की गंभीर रूप से झुलसी चौथी सदस्य निक्की झा से राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने भेंटकर ढांढस बंधाया. इसके बाद घटना के विरोध में पीड़ित परिवार के घर के सामने आमरण अनशन कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनशनकारियों के साथ ऋतु जायसवाल अनशन पर बैठ गईं.
ये भी पढ़ें- Darbhanga Burning Case: मुख्य आरोपी शिवकुमार झा मधुबनी से गिरफ्तार
राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवकुमार झा की गिरफ्तारी तो हो गई है, लेकिन परिवार बेहद सदमे में है. उनकी जिंदगी कैसे चलेगी ये बड़ा सवाल है. परिवार के बचे हुए लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पीड़ित परिवार के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. इसलिए वे आमरण अनशन पर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा और मुआवजा नहीं देती है, तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि 10 फरवरी को भू-माफियाओं ने जमीन विवाद में एक ही परिवार की एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को जिंदा जला दिया था. इनमें से सबसे पहले गर्भवती महिला पिंकी झा के पेट में पल रहे बच्चे की जान चली गई थी. उसके बाद पिंकी और उसके भाई संजय झा ने भी पीएमसीएच में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को पुलिस ने शुक्रवार की शाम मधुबनी के साहरघाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में जिंदा जलाने का मामला: मुखिया फेम ऋतु जायसवाल ने CM पर बोला हमला- 'गद्दी छोड़िए नीतीश कुमार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP