दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तालिबान को आतंकवादी घोषित करने की चुनौती देने वाले एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता हुकुमदेव नारायण यादव (Hukmdev Narayan Yadav) ने जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'
''ओवैसी संप्रदायवादी, उग्र इस्लामवादी और देश का विभाजन कारी हैं. उन्होंने कहा कि आज भी देश में जिन्नावादी और गांधीवादी दोनों जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में जिन्नावादी पर गांधीवादी की जीत हुई थी और आज भी गांधीवाद की ही जीत होती है.''- हुकुमदेव नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण ने कहा कि क्या असदुद्दीन ओवैसी भारत के राष्ट्रपति हैं, जो उनके आदेश पर नरेंद्र मोदी तालिबान को आतंकवादी घोषित करेंगे. नरेंद्र मोदी देश को सही दिशा में लेकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'तालिबानी सोच का व्यक्ति' बताने पर भड़के ओवैसी, BJP विधायक हरिभूषण बचौल को बताया 'जाहिल'
वहीं, भारत के एक समुदाय विशेष के कुछ नेताओं द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान की लड़ाई को भारत की आजादी की लड़ाई की तरह स्वतंत्रता संग्राम कहे जाने पर हुकुमदेव नारायण यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी भारत की आजादी की लड़ाई और महात्मा गांधी के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम की तुलना तालिबान से करते हैं, वो महात्मा गांधी का अपमान करते हैं.
उन्होंने कहा कि गांधी जी का स्वतंत्रता संग्राम अहिंसक था और विदेशियों से भारत को आजाद कराने के लिए था. जबकि तालिबान हिंसक है और अपने ही देश की सत्ता को पलट कर उस पर कब्जा कर चुका है. जो लोग भी महात्मा गांधी से तालिबान की तुलना कर रहे हैं, वो ऐसा ना करें, यही उनकी अपील है.