दरभंगा: जिले के बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में बिहार सरकार के मंत्रियों और एनडीए के विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन गौड़ा बौराम की वीआईपी की विधायक स्वर्णा सिंह की ओर से किया गया.
यह भी पढ़ें- भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी
समारोह में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, मदन सहनी, जीवेश कुमार मिश्रा और मुकेश सहनी शामिल हुए. वहीं, भाजपा विधायक संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी मोहन झा और जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी समेत एनडीए के कई विधायक भी शामिल हुए.
दरभंगा के विकास की हुई चर्चा
कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्रियों ने अगले पांच साल में दरभंगा के विकास को लेकर चर्चा की. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा "अगले एक-डेढ़ महीने के दौरान दरभंगा में दो वृद्धाश्रम की शुरुआत की जाएगी."
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा "बिहार में एनडीए की सरकार बरकरार रखने में मिथिलांचल के लोगों का बड़ा योगदान है. खासतौर पर दरभंगा के लोगों का, जिन्होंने यहां की 10 में से 9 सीटें दी हैं."
"दरभंगा में विकास के कई काम पहले से चल रहे हैं. आनेवाले समय में दरभंगा का और ज्यादा विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत दरभंगा के जल जमाव वाले कुशेश्वर स्थान इलाके से जल निकासी की योजना शुरू की जाएगी. मॉनसून से पहले यहां के बाढ़ की आशंका वाले इलाकों के बांधों को दुरुस्त किया जाएगा."-संजय झा, जल संसाधन मंत्री