दरभंगाः सिपाही चालक भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में तीन परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी के पास से पुलिस ब्लूटूथ हेडफोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार हुए परीक्षाथियों में दो छपरा के रहने वाले हैं. एक अररिया के रहने वाले हैं. इन तीनों परीक्षार्थी को लहेरियासराय स्थित रोज पब्लिक स्कूल एवं एक परीक्षार्थी को सीएम आर्ट कॉलेज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल तीनों को लहेरियासराय थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है.
तलाशी लेने के क्रम में मिला ब्लूटूथ डिवाइस
प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया के रहने वाले एक युवक को सीएम आर्ट कॉलेज केंद्र से नकल करते हुए हिरासत में लिया गया. वहीं रोज पब्लिक स्कूल से गिरफ्तार छपरा के दोनों परीक्षार्थी हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर चोरी कर रहे थे. बहुत ही छोटे से ब्लूटूथ डिवाइस दोनों उपयोग कर रहे थे. कान में लगा छोटा सा डिवाइस ठंड के कारण माथे पर पहने टोपी के कारण दिखाई भी नहीं दे रहा था. परंतु चेकिंग में पहुंचे दंडाधिकारी को इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी. उन्होंने अच्छे से तलाशी ली तो मामला सामने आया. दोनों को तत्काल हिरासत में लिया गया.
परीक्षा कदाचार अधिनियम एवं धारा 420 के तहत की जा रही है कार्रवाई
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सिपाही चालक भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में तीन परीक्षार्थी को अलग-अलग परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान इनके पास ब्लूटूथ हेडफोन को बरामद किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि तीनों पर परीक्षा कदाचार अधिनियम एवं धारा 420 के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि तीनों से सघन पूछताछ में रैकेट से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.