ETV Bharat / state

गोपालजी ठाकुर ने CSC के जिला प्रबंधक और संचालकों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - दरभंगा में सांसद की बैठक

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की सीएससी केंद्र जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है, इन केंद्रों के माध्यम से आम लोग घर के नजदीक केंद्र व राज्य सरकारी सुविधा का लाभ मिलेगा.

Gopalji Thakur
Gopalji Thakur
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:37 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर सीएससी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार खां और सीएससी संचालकों के साथ बैठक की. इसमें सीएससी द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं, सांसद ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से नियंत्रित कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) के तहत ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं.

'सरकार की ओर से इन सेंटरों को गंभीरता और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए अधिक जिम्मेदारी दी गई है. ताकि मूलभूत कार्यों के लिए लोगों को दूर भटकना ना पड़े. ग्रामीण व आम लोग सीधे इस सेंटर पर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से ले रहे है. सीएससी की ओर से आयुष्मान भारत कार्ड और पैन कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार, बैंक सर्विस, इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा, किसान से संबंधित कार्य, बिजली बिल जमा, लेबर पंजीकरण, घर-तक फाइबर योजना का क्रियान्वन, ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से लोकल उत्पाद को घर-घर तक पहुंचना सहित अनेकों कार्य किये जा रहे है': गोपालजी ठाकुर, सांसद

दरभंगा पोस्टल ट्रेनिग सेंटर का होगा सौंदर्यीकरण
सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्य कुशलता में डिजिटल भारत की ओर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें सीएससी की भूमिका काफी अहम है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आईटी पार्क का भी निर्माण कार्य आरंभ होगा और दरभंगा के पोस्टल ट्रेनिग सेंटर का सौंदर्यीकरण भी होगा, जिसके लिए सांसद के आग्रह पर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगभग 55 लाख का फंड निर्गत किया है.

जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है सीएससी केंद्र
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की सीएससी केंद्र जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है, इन केंद्रों के माध्यम से आम लोग घर के नजदीक केंद्र व राज्य सरकारी सुविधा का लाभ मिलेगा तथा घर बैठे जरूरत का सामान भी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तरीय उद्यमी को आर्थिक सशक्तिकरण हेतु एलईडी एमएम यूनिट और सेनेटरी नैपकिन यूनिट का भी काम किया जा रहा है.

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर सीएससी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार खां और सीएससी संचालकों के साथ बैठक की. इसमें सीएससी द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं, सांसद ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से नियंत्रित कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) के तहत ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं.

'सरकार की ओर से इन सेंटरों को गंभीरता और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए अधिक जिम्मेदारी दी गई है. ताकि मूलभूत कार्यों के लिए लोगों को दूर भटकना ना पड़े. ग्रामीण व आम लोग सीधे इस सेंटर पर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से ले रहे है. सीएससी की ओर से आयुष्मान भारत कार्ड और पैन कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार, बैंक सर्विस, इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा, किसान से संबंधित कार्य, बिजली बिल जमा, लेबर पंजीकरण, घर-तक फाइबर योजना का क्रियान्वन, ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से लोकल उत्पाद को घर-घर तक पहुंचना सहित अनेकों कार्य किये जा रहे है': गोपालजी ठाकुर, सांसद

दरभंगा पोस्टल ट्रेनिग सेंटर का होगा सौंदर्यीकरण
सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्य कुशलता में डिजिटल भारत की ओर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें सीएससी की भूमिका काफी अहम है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आईटी पार्क का भी निर्माण कार्य आरंभ होगा और दरभंगा के पोस्टल ट्रेनिग सेंटर का सौंदर्यीकरण भी होगा, जिसके लिए सांसद के आग्रह पर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगभग 55 लाख का फंड निर्गत किया है.

जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है सीएससी केंद्र
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की सीएससी केंद्र जिले के सभी पंचायतों में उपलब्ध है, इन केंद्रों के माध्यम से आम लोग घर के नजदीक केंद्र व राज्य सरकारी सुविधा का लाभ मिलेगा तथा घर बैठे जरूरत का सामान भी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तरीय उद्यमी को आर्थिक सशक्तिकरण हेतु एलईडी एमएम यूनिट और सेनेटरी नैपकिन यूनिट का भी काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.