ETV Bharat / state

गोपालजी ठाकुर ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, बाढ़ के स्थाई समाधान की मांग - ईटीवी न्यूज़

नई दिल्ली में सांसद गोपालजी ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Gopal ji Thakur met Amit Shah) की. इस दौरान सांसद ने बाढ़ के स्थायी निदान के लिए कदम उठाने का आग्रह किया. गोपालजी ठाकुर ने अमित शाह को मखाना माला पहनाकर पाग, चादर और मिथिला की पेंटिंग भेंट की.

Gopal ji Thakur met Amit Shah
Gopal ji Thakur met Amit Shah
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/ दरभंगा: राष्ट्रीय कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनित होने के पश्चात पहली बार सांसद गोपालजी ठाकुर (BJP MP Gopal Ji Thakur) ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से नई लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, चादर, मखान माला एवं मछली के चित्रयुक्त मिथिला पेंटिंग देकर भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो कोसी महासेतु का नामकरण : गोपालजी ठाकुर

इस अवसर पर गोपालजी ठाकुर ने पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित करने एवं रेल संबंधी स्थाई समिति में पुनः सदस्य मनोनित करने के लिए अमित शाह का आभार व्यक्त किया. वहीं मुलाकात के क्रम में सांसद ने गृह मंत्री से बाढ़ के स्थाई समाधान (Demand For Permanent Solution Of Flood) की मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बारिश के समय नेपाल से निकलने वाली प्रमुख नदी और उसके सहायक नदी मिथिला सहित पूरे उत्तर बिहार में भारी विनाश और तबाही मचाती है. जिस कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों की आबादी इससे प्रभावित होती है.

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में आई बाढ़ से धान की फसल बर्बाद, किसानों ने की सरकार से मुआवजे की मांग

वहीं सांसद ने कहा कि "मिथिला क्षेत्र मुख्यत: कृषि पर आधारित है. क्षेत्र की अधिकतर आबादी का जीविकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि है. बाढ़ और सुखाड़ के कारण प्रतिवर्ष लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद होती आ रही हैं. जिस कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है. वहीं बाढ़ की विभीषिका की वजह से प्रत्येक वर्ष हजारों लोग काल के गाल में समाहित हो जाते हैं और लाखों लोग बेघर हो जाते हैं."

इस मुलाकात के दौरान गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की सड़कें एवं सरकारी भवन भी ध्वस्त हो जाते हैं और इसके पश्चात सरकार द्वारा एक बड़ी राशि पुनर्वासन में खर्च किया जाता है. साथ ही सांसद ने कहा कि बाढ़ इस क्षेत्र के लिए एक स्थाई अभिशाप बन गया है और इसके स्थाई निदान के लिए पूर्व की सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है.

मुलाकात के दौरान सांसद ने दरभंगा में सीआईएसएफ बेस कैंप की स्थापना, दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ से कराने, दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल बाबा विद्यापति जी के नाम पर करने एवं दरभंगा जिला को-ऑपरेटिव बैंक को पुनः प्रारंभ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/ दरभंगा: राष्ट्रीय कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनित होने के पश्चात पहली बार सांसद गोपालजी ठाकुर (BJP MP Gopal Ji Thakur) ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से नई लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, चादर, मखान माला एवं मछली के चित्रयुक्त मिथिला पेंटिंग देकर भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो कोसी महासेतु का नामकरण : गोपालजी ठाकुर

इस अवसर पर गोपालजी ठाकुर ने पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित करने एवं रेल संबंधी स्थाई समिति में पुनः सदस्य मनोनित करने के लिए अमित शाह का आभार व्यक्त किया. वहीं मुलाकात के क्रम में सांसद ने गृह मंत्री से बाढ़ के स्थाई समाधान (Demand For Permanent Solution Of Flood) की मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बारिश के समय नेपाल से निकलने वाली प्रमुख नदी और उसके सहायक नदी मिथिला सहित पूरे उत्तर बिहार में भारी विनाश और तबाही मचाती है. जिस कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों की आबादी इससे प्रभावित होती है.

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में आई बाढ़ से धान की फसल बर्बाद, किसानों ने की सरकार से मुआवजे की मांग

वहीं सांसद ने कहा कि "मिथिला क्षेत्र मुख्यत: कृषि पर आधारित है. क्षेत्र की अधिकतर आबादी का जीविकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि है. बाढ़ और सुखाड़ के कारण प्रतिवर्ष लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद होती आ रही हैं. जिस कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है. वहीं बाढ़ की विभीषिका की वजह से प्रत्येक वर्ष हजारों लोग काल के गाल में समाहित हो जाते हैं और लाखों लोग बेघर हो जाते हैं."

इस मुलाकात के दौरान गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की सड़कें एवं सरकारी भवन भी ध्वस्त हो जाते हैं और इसके पश्चात सरकार द्वारा एक बड़ी राशि पुनर्वासन में खर्च किया जाता है. साथ ही सांसद ने कहा कि बाढ़ इस क्षेत्र के लिए एक स्थाई अभिशाप बन गया है और इसके स्थाई निदान के लिए पूर्व की सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है.

मुलाकात के दौरान सांसद ने दरभंगा में सीआईएसएफ बेस कैंप की स्थापना, दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ से कराने, दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल बाबा विद्यापति जी के नाम पर करने एवं दरभंगा जिला को-ऑपरेटिव बैंक को पुनः प्रारंभ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.