दरभंगा(केवटी): विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर भूपेंद्र सिंह ने बैठक की. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी कर्मी पूरे चुनाव काल में अपने आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के कर्मी समझें. इसके साथ ही चुनाव संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. बैठक में केवटी और सिंहवाड़ा प्रखंड के सभी चुनाव अधिकारी मौजूद रहे.
जेनरल ऑब्जर्वर ने की बैठक
जेनरल ऑब्जर्वर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारियों से बारी-बारी से पूछताछ कर बूथ पर पहुंचकर पथ और अन्य संसाधन की जानकारी लेनी चाहिए. इसके साथ ही कोरोना काल में किस तरह चुनाव संपन्न कराना है. इसकी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में सभी बूथों का दौरा करेंगे. इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. जेनरल ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों की चर्चा की गई.
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क
बता दें कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए. बैठक में बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजीत कुमार झा, रौशन कुमार वर्मा, सत्येंद्र कुमार सुमन, अरुण कुमार, शंकर शरण प्रसाद, ललित कुमार, प्रशांत कुमार झा, सत्यजीत नरेन्द्र, हरेराम चौधरी, नासिर एकबाल मौजूद रहे.