दरभंगा: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से अपनी रोजी और रोजगार गंवा कर लौटे बिहार के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने नवप्रवर्तन योजना की शुरुआत की है. इसके तहत सदर प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत में एक गारमेंट मेकिंग सेंटर की शुरुआत की गई है. इसका उद्घाटन दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया.
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
डीएम ने कहा कि नव प्रवर्तन योजना के तहत दरभंगा जिले में अब तक पांच केंद्रों की स्थापना हुई है. जिनमें कई तरह के रोजगार की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत वासुदेवपुर पंचायत में गारमेंट मेकिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है. इस केंद्र पर सिलाई-कढ़ाई और कपड़ा उत्पादन से जुड़े मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. सरकार की मदद से यहां सिलाई मशीन के अलावा दूसरी चीजों की व्यवस्था की गई है.
''जिले में ऐसे पांच केंद्रों की स्थापना की गई है. इन केंद्रों पर जिन सामान का उत्पादन होगा उनकी स्थानीय बाजार में बिक्री तो होगी ही साथ ही सरकार एयरपोर्ट, बस स्टैंड और दूसरे अन्य स्थानों पर भी इसकी बिक्री की व्यवस्था करेगी''-डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को सीरियसली नहीं लेते अधिकारी: कांग्रेस
केंद्रों का किया जाएगा विस्तार
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि ऐसे केंद्रों का विस्तार किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को इनसे जोड़ने की कोशिश की जाएगी. ताकि कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से लौटे मजदूरों को रोजगार दिया जा सके.