दरभंगा: बाढ़ की मार झेल रहे जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए भारतीय वायु सेना के जवान स्वयं देवदूत बनकर सामने आये. जवानों ने दरभंगा के कई बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट गिराए. दाने-दाने को मोहताज बाढ़ पीड़ित राहत पैकेट गिराने वाले हेलीकॉप्टर के पीछे-पीछे दौड़ते दिखे. चारों ओर से पानी से घिरे होने के कारण न तो लोगों के पेट की आग बुझ रही है और न हीं पीने का पानी गले से उतर रहा. ऐसे में फूड पैकेट गिराए जाने पर लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली है.
हेलीकॉप्टर से दिखी दिल दहलाने वाली तस्वीरें
फूड पैकेट गिराने के दौरान हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई है. कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. जिस तरफ देखो सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई गांव टापू बन गए हैं. गांव का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. सड़कें भी कहीं नहीं दिख रही है. बाढ़ आए करीब एक सप्ताह से ज्यादा दिन बीत गए हैं. बावजूद इसके सरकार का कोई भी अधिकारी चाह कर भी मदद नहीं पहुंचा पाया. ऐसे में सेना ने जब हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों तक भोजन पहुंचाया, तो काफी राहत मिली.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी?
मामले की जानकारी देते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि जाले, सिंगवाड़ा, केवटी और हनुमाननगर इलाके में सेना ने हेलीकाप्टर से फूड पैकेट गिराया. फिलहाल वैसे हीं स्थानों पर राहत पैकेट गिराए गए, जहां तक पहुंचने में कठिनाई है.