दरभंगा: बागमती नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण दरभंगा और आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जन जीवन बुरी तरह बाधित हो गया है. मुख्य सड़क पर कई जगहों से कटाव हो रहा है. स्थिति यह है कि अगर कटाव रोधी कार्य जल्द नहीं शुरू किया गया तो यातायात के लिए बचा एकमात्र सड़क मार्ग भी बंद हो जाएगा.
मालूम हो कि पहले ही रेलमार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है. इस कटाव की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन में सड़क कटाव को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बांस बल्ले व ईटों के सहारे युद्ध स्तर पर कोशिश जारी है.
लोगों के सामने बड़ी परेशानी
दरअसल, दरभंगा-समस्तीपुर पथ एसएच-50 पर बहादुरपुर प्रखंड के डीलाही गैस गोदाम और नरसारा पुल के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह कटाव हो रहा है. आलम यह है कि तेज पानी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़े गिर रहे हैं. लोगों को यह भय सताने लगा है कि अगर यह सड़क टूट जाती है, तो उनके सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएगी.
कटाव रोकने में जुटे अभियंता
वहीं, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हनुमानी यादव ने कहा कि इस कटाव को रोकने में लोग लगे हुए हैं. जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां बल्ला, चदरा और ईद का प्रयोग करके कटाव रोका जा रहा है.