ETV Bharat / state

दरभंगा: रेलमार्ग के बाद अब सड़क मार्ग भी बंद होने के कगार पर, प्रशासन कर रहा जद्दोजहद - कटाव

बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर पथ एसएच-50 पर, बहादुरपुर प्रखंड के डीलाही गैस गोदाम और नरसारा पुल के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह कटाव हो रहा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:45 PM IST

दरभंगा: बागमती नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण दरभंगा और आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जन जीवन बुरी तरह बाधित हो गया है. मुख्य सड़क पर कई जगहों से कटाव हो रहा है. स्थिति यह है कि अगर कटाव रोधी कार्य जल्द नहीं शुरू किया गया तो यातायात के लिए बचा एकमात्र सड़क मार्ग भी बंद हो जाएगा.

आपबीती सुनाते लोग

मालूम हो कि पहले ही रेलमार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है. इस कटाव की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन में सड़क कटाव को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बांस बल्ले व ईटों के सहारे युद्ध स्तर पर कोशिश जारी है.

darbhanga
खतरा

लोगों के सामने बड़ी परेशानी
दरअसल, दरभंगा-समस्तीपुर पथ एसएच-50 पर बहादुरपुर प्रखंड के डीलाही गैस गोदाम और नरसारा पुल के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह कटाव हो रहा है. आलम यह है कि तेज पानी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़े गिर रहे हैं. लोगों को यह भय सताने लगा है कि अगर यह सड़क टूट जाती है, तो उनके सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएगी.

darbhanga
कटाव रोधी कार्य जारी
darbhanga
रेलमार्ग ठप

कटाव रोकने में जुटे अभियंता
वहीं, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हनुमानी यादव ने कहा कि इस कटाव को रोकने में लोग लगे हुए हैं. जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां बल्ला, चदरा और ईद का प्रयोग करके कटाव रोका जा रहा है.

दरभंगा: बागमती नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण दरभंगा और आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जन जीवन बुरी तरह बाधित हो गया है. मुख्य सड़क पर कई जगहों से कटाव हो रहा है. स्थिति यह है कि अगर कटाव रोधी कार्य जल्द नहीं शुरू किया गया तो यातायात के लिए बचा एकमात्र सड़क मार्ग भी बंद हो जाएगा.

आपबीती सुनाते लोग

मालूम हो कि पहले ही रेलमार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है. इस कटाव की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन में सड़क कटाव को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बांस बल्ले व ईटों के सहारे युद्ध स्तर पर कोशिश जारी है.

darbhanga
खतरा

लोगों के सामने बड़ी परेशानी
दरअसल, दरभंगा-समस्तीपुर पथ एसएच-50 पर बहादुरपुर प्रखंड के डीलाही गैस गोदाम और नरसारा पुल के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह कटाव हो रहा है. आलम यह है कि तेज पानी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़े गिर रहे हैं. लोगों को यह भय सताने लगा है कि अगर यह सड़क टूट जाती है, तो उनके सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएगी.

darbhanga
कटाव रोधी कार्य जारी
darbhanga
रेलमार्ग ठप

कटाव रोकने में जुटे अभियंता
वहीं, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हनुमानी यादव ने कहा कि इस कटाव को रोकने में लोग लगे हुए हैं. जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां बल्ला, चदरा और ईद का प्रयोग करके कटाव रोका जा रहा है.

Intro:बागमती नदी के जलस्तर में आये उफान के चलते पहले ही समस्तीपुर दरभंगा रेल मार्ग का परिचालन ठप हो चुका है। इधर
हवा के झोंकों के साथ उत्पन्न बाढ़ के पानी में उठती लहरों से उक्त सड़कों पर आधे दर्जन से अधिक जगहों पर कटाव शुरू हो गया है। स्थिति यह है कि हवा का यही रुख रहा और कटाव रोधी कार्य सभी जगहों पर शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो, इस लाइफ लाइन सड़क पर कभी भी ब्रेक लगने जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन में सड़क कटाव को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं। वही विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बांस बल्ले व ईट के सहारे कटाव को युद्ध स्तर पर रोकने का काम किया जा रहा है।


Body:दरअसल दरभंगा - समस्तीपुर पथ SH 50 पर, बहादुरपुर प्रखंड के डीलाही गैस गोदाम और नरसारा पुल के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह कटाव हो रहा है। आलम यह है कि तेज हवा के साथ आ रही पानी के झोंके ने सड़क के किनारे लगे पेड़े को जड़े की मिट्टी को पूरी तरह खंगालते हुए सड़क का कटाव शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोगो को भय सताने लगा है कि अगर यह सड़क टूट जाता है, तो उनके सामने बड़ी मुश्किले खड़ी ही जाएगी। क्योकि पहले से ही बाढ़ के पानी के चलते दरभंगा समस्तीपुर रेल खंड बंद है। ऐसे में अगर यह पथ टूटता है, तो एकमात्र लाइफलाइन भी समाप्त हो जाने की आशंका से लोग दहशत में हैं। हालांकि डीएम ने सड़क पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


Conclusion:वही पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हनुमानी यादव ने कहा कि इस कटाव को रोकने में हमलोग लगे हुए हैं। जहां जहां जगह कटाव हो रहा है, वहां हम लोग बस बल्ला चदरा तथा ईद का प्रयोग करके कटाव को रोकने के कार्य मे लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अभी 8 वें किलोमीटर व 14 वे किलोमीटर पर कटाव हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल 200 मीटर में कटाव को रोकने का काम चल रहा है और जहां जहां ज्यादा कटाव दिखेगा वहां वहां कटाव को रोकने का काम किया जाएगा।

Byte ---------
नियाज अहमद, स्थानीय
पंकज कुमार, राहगीर
हनुमानी यादव, कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.