दरभंगा: पिछले 6 दिनों से हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी ने जिले की तस्वीर ही बदल दी है. नदियों में बहाव तेज हो गया है. इससे कमला नदी का बांध टूट गया है. दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ गए हैं.
मॉनसून के आते ही कमला नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. तेज बहाव की वजह से इसका बांध टूट गया. इससे जिले के तारडीह, गौरा बौराम और घनश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. इसके साथ ही किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है.
'प्रशासन मदद को लेकर सुस्त'
स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार देर रात अचानक गांव में पानी प्रवेश करने लगा. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की तरफ से हमलोगों को एक नाव तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. किसी अप्रिय घटना में हम गांव से बाहर कैसे जा सकेंगे? वहीं, जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया है. यहां सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन को सीओ से संपर्क कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग करने को कहा है.
एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी
वहीं, अपर समाहर्ता उमाकांत पांडे ने कहा कि एनडीआरएफ की भी एक टीम आ चुकी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू किया जा रहा है. वहां से सभी को निकाला जा रहा है. डॉक्टरों को भी राहत कार्य में लगाए गए हैं. इसके साथ पैकेजिंग भी वितरण कराया जाएगा. कुछ स्थानों पर कम्युनिकेशन भंग हो गया है. यहां नाव की व्यवस्था की जा रहा है.