ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने बाढ़ राहत कार्यो में लापरवाही के आरोप में 5 प्रधानाध्यापकों को किया निलंबित - Kamala river

डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सामुदायिक रसोई के संचालन में ढिलाई बरतने के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. इनमें तीन के विरोध में एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

दरभंगा
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:58 PM IST

दरभंगा: शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के कई जिला बाढ़ से प्रभावित हो गया है. दरभंगा भी बाढ़ की चपेट में है. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लगातार मदद में जुटी है. वहीं, डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के मदद में लापरवाही के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.

इस मामले में डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सामुदायिक रसोई के संचालन में ढिलाई बरतने के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. इनमें तीन के विरोध में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. एक प्रखंड साधन सेवी को भी सेवा से मुक्त किया गया है.

बाढ़ राहत कोष भेजी गई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी को भी बाढ़ राहत कार्य मे लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है. जिला में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 5 हजार परिवारों का डाटा आपदा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इनमें से 80 हजार पांच सौ परिवारों को बाढ़ राहत कोष की राशि भेज दी गई है.

डीएम डॉ त्यागराजन का बयान

सीएम और कई मंत्री कर चुके है दौरा
बता दें कि कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां सीएम सहित कई मंत्री दौरा कर चुके हैं.

दरभंगा: शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के कई जिला बाढ़ से प्रभावित हो गया है. दरभंगा भी बाढ़ की चपेट में है. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लगातार मदद में जुटी है. वहीं, डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के मदद में लापरवाही के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.

इस मामले में डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सामुदायिक रसोई के संचालन में ढिलाई बरतने के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. इनमें तीन के विरोध में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. एक प्रखंड साधन सेवी को भी सेवा से मुक्त किया गया है.

बाढ़ राहत कोष भेजी गई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी को भी बाढ़ राहत कार्य मे लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है. जिला में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 5 हजार परिवारों का डाटा आपदा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इनमें से 80 हजार पांच सौ परिवारों को बाढ़ राहत कोष की राशि भेज दी गई है.

डीएम डॉ त्यागराजन का बयान

सीएम और कई मंत्री कर चुके है दौरा
बता दें कि कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां सीएम सहित कई मंत्री दौरा कर चुके हैं.

Intro:दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने अपने सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाढ़ के पानी ने कुछ नए प्रखंड जैसे हनुमान नगर, सदर प्रखंड, बहादुरपुर प्रखंड के कुछ पंचायतों को प्रभावित किया है। वही उन्होंने कहा कि तारडीह मनीगाछी घनश्यामपुर गौरा बौराम किरतपुर कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का पानी नियंत्रण में है। साथ ही उन्होंने कहा कि किरतपुर में बाढ़ का पानी ज्यादा फैला है तथा तारडीह व मनीगाछी में जल स्तर में गिरने की सूचना है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 5 हजार परिवारों का डाटा आपदा विभाग के सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिसमें से 80 हजार 5 सौ परिवारों को भी PFMS प्रणाली से 6 हजार रुपया उनके बैंक खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी नगद राशि का भुगतान इसलिए संभव हो सका कि इसकी तैयारी बहुत पहले से की जा रही थी।


Body:वहीं उन्होंने बताया कि सामुदायिक रसोई संचालन में ढिलाई बरतने के आरोप बरतने पर पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित कर 3 के विरुद्ध FIR किया गया है। वही एक प्रखंड साधन सेवी को सेवा मुक्त कर दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी के द्वारा बाढ़ राहत कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में उसे हटाते हुए नए अधिकारी को चार्ज दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राहत वितरण कार्य में तेजी लाने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रखंडो में प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके साथ हर एक दिन देर रात्रि में उनके कार्य प्रगति की समीक्षा की जाती है।


Conclusion:वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि विस्थापित परिवारों के बीच अब तक 19 हजार 818 पॉलिथीन सीट बांटा गया है। कल तक 293 सामुदायिक रसोई संचालित करके 70 हजार से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर अब तक सामुदायिक किचन शुरू नहीं हो पाया है वैसे इलाकों में अब तक 14 हजार 795 ड्राई फूड पैकेट का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा ग्रस्त लोगों को मदद पहुंचाने हेतु आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है। इस नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले सारे शिकायतों एवं सूचनाओं को अटेंड किया जाता है। शिकायत के कारण निवारण हेतु त्वरित कार्रवाई होती है। वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्य में थोड़ी भी ढिलाई अथवा अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Byte -------------------- डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.