दरभंगा: शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के कई जिला बाढ़ से प्रभावित हो गया है. दरभंगा भी बाढ़ की चपेट में है. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लगातार मदद में जुटी है. वहीं, डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के मदद में लापरवाही के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.
इस मामले में डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सामुदायिक रसोई के संचालन में ढिलाई बरतने के आरोप में पांच प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. इनमें तीन के विरोध में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. एक प्रखंड साधन सेवी को भी सेवा से मुक्त किया गया है.
बाढ़ राहत कोष भेजी गई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी को भी बाढ़ राहत कार्य मे लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है. जिला में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 5 हजार परिवारों का डाटा आपदा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इनमें से 80 हजार पांच सौ परिवारों को बाढ़ राहत कोष की राशि भेज दी गई है.
सीएम और कई मंत्री कर चुके है दौरा
बता दें कि कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां सीएम सहित कई मंत्री दौरा कर चुके हैं.