दरभंगा: थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुए गोलीबारी में दरभंगा पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो लोडेड पिस्टल, 6 कारतूस का खोखा और 1 लाख 26 हजार 500 रुपये भी बरामद हुए हैं.
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शास्त्री चौक के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं.
अपराधियों ने की थी फायरिंग
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेत्वृत में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने अपराधियों की घेरा बंदी करते हुए आत्मसमपर्ण के लिए कहा. लेकिन, अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करते हुए, अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और दरभंगा स्टेशन से दो अपराधी को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया.
अन्य साथियों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि वहां पर इनके अन्य साथी भी हथियार के साथ थे. लेकिन, वे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताक्ष की गई, तो इन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गैंग के दो अन्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने 1 लाख 26 हजार रुपये को बरामद किए हैं.
पहले भी जा चुका है जेल
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा की पूछताक्ष के दौरान पता चला कि इस गैंग के सरगना फैजान नसीम ने कुछ दिन पहले इनलोगों को हथियार दिए थे. उसी के एवज में उसने पैसे लिए थे, जो उनके घर से बरामद हुए हैं. वहीं, उन्होंने कहा की नसीम पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है, ये पूरे गैंग को संचालित करता है.