दरभंगा: देशभर में समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ जगह-जगह अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा (Darbhanga) शहर में विधान पार्षद अर्जुन सहनी (MLC Arjun Sahni) के नेतृत्व में हराही तालाब में 71 नावों को उतारा गया. जहां लोगों ने नावों पर सवार होकर 71 किलो के लड्डू से बना केक काटकर अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका
पीएम के जन्मदिन के अवसर पर मिथिलांचल के अलग-अलग इलाकों से आए सैकड़ों मछुआरों ने अपने पारंपरिक यंत्रों, जाल, गाजा आदि के साथ तालाब में 71 नावों पर सवार होकर चक्कर लगाया. विधान पार्षद अर्जुन सहनी और नगर विधायक संजय सरावगी ने नाव पर ही पीएम मोदी के चित्र पर तिलक लगाया. जिसके बाद उन्होंने नाव पर ही 71 किलो के लड्डू से बना केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और बधाई दी. इस अवसर पर हराही तालाब के किनारे दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं. आज देश भर में विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है. इसी दिन पीएम मोदी का जन्म भी हुआ था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के आधुनिक विश्वकर्मा हैं, जो देश का नवनिर्माण कर रहे हैं. आजादी के बाद से पिछले 7 वर्षों में पीएम मोदी ने मछुआरा समाज के लिए बहुत कुछ किया है.
विधान पार्षद ने कहा कि पीएम ने मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और इस समाज को लाभ पहुंचा रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. वहीं नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग मंदिरों में पूजा कर मोदी के दीर्घायु की कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा में विधान पार्षद अर्जुन सहनी के नेतृत्व में दूर-दूर से हजारों की संख्या में मछुआरे यहां आए हैं और पूरे उत्साह के साथ पीएम का जन्मदिन मनाया जा रहा है.
नगर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मछुआरा समाज के लिए बहुत कुछ किया है और वर्तमान में पीएम देश के हर वर्ग के लिए काम कर हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं उससे आम लोग बेहद खुश हैं और वे नरेंद्र मोदी के यशस्वी और शतायु होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन