दरभंगा: डीएमसीएच के गायनिक परिसर में कैंटीन के सामने खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाइक धू-धू कर जलने लगी. बाइक के धमाके से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं कुछ लोगों की मदद से आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें- भागलपुर की बस्ती में जलकर खाक हुए 400 घर, सैकड़ों बेघर
आग लगने से बाइक खाक
जानकारी के मुताबिक डीएमसीएच सर्जरी विभाग के जूनियर चिकित्सक डॉ. प्रवीण किसी काम से गायनिक विभाग गये थे. वह अपनी बाइक को कैंटिन के सामने लगाकर अंदर चले गए. तभी अचानक मोटरसाइकिल से धुआं के साथ आग की तेज लपटें उठने लगी. कैंटीन में बैठे लोगों की नजर जब उस मोटरसाइकिल पर पड़ी तो उन लोगों ने बालू और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक बाइक जलकर खाक हो गयी.
ये भी पढ़ें- एजेंसी में लगी, 2 दर्जन बाइक जलकर राख, कौशल विकास केंद्र के दर्जनों कंप्यूटर भी जले
परिसर में मौजूद लोगों ने बुझाया आग
बाइक में आग लगने पर अस्पताल परिसर में खड़े मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद मौके पर उपस्थित कैंटीन के मालिक, स्टॉफ और वहां पर मौजूद लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.