दरभंगा : व्यवहार न्यायालय दरभंगा के मुख्य द्वार पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी द्वारा अपने पति के साथ नोक झोंक देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. लड़की के परिजनों ने बीच सड़क पर अपने दामाद की पिटाई कर दी. इस दौरान इस झगड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: तलाक लेने कोर्ट पहुंचे शौहर को देख भड़क गई बीवी, सैंडिल से खूब पीटा, वीडियो वायरल
बीच सड़क पर दे दना-दन : घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस अपने साथ युवक को लेकर थाना चली गई. जहां युवक से पूछताछ चल रही है. दरअसल, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेता चौक की रहने वाली शबनम खातून की शादी 2017 में समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर गांव निबसी अब्दुल कादिर से हुई. लेकिन शादी के 1 वर्ष बाद ही पति-पत्नी में दहेज को लेकर विवाद होने लगा.
शौहर ने कर ली दूसरी शादी : अब्दुल कादिर की पत्नी ने महिला थाना में अपने पति के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद शबनम खातून की पति अब्दुल कादिर ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चुपके से दूसरी शादी रचा ली और उसके साथ रहने लगा. उसी मामले को लेकर आज कादिर दरभंगा व्यवहार न्यायालय में आया था. उसी क्रम में शबनम के परिजनों की नजर कादिर पर पड़ी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक होते होते मारपीट में बदल गई.
पुलिस ले गई थाने : स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को अपने साथ थाना ले गई. वहीं शबनम खातून ने कहा कि ''पिछले 6 वर्षों से कोर्ट में मामला चल रहा है. दूसरी पत्नी से इन्हें तीन संतान भी हुआ है. इस मामले कोर्ट से वारंट भी निकला हुआ है.'' दूसरी ओर पति अब्दुल कादिर ने बताया कि ''उसकी पत्नी उसके ऊपर झूठा इल्जाम लगाकर उसे फंसा रही है. मैंने उसे घर से नहीं निकाला. उसके परिवार के ही महिला हमारे घर पर आकर शबनम को लेकर चली गई और हमपे केस कर दिया. जिसके बाद हमने दूसरी शादी कर ली.''