दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब बेमौसम हो रही बारिश की वजह से अधिकांश किसानों की दलहन, तेलहन और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. गुरुवार को सीपीआई से जुड़े किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों के फसल क्षति मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बारिश से फसल बर्बाद
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि फरवरी-मार्च में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की दलहन और तेलहन की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं गेहूं की जो फसल बच गई थी, उसे अप्रैल माह में हुई बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दिया. फसल खेत मे ही सड़ गई है. इससे किसान काफी परेशान हैं. उन्हें कर्ज चुकाने और परिवार चलाने की चिंता सता रही है.
कर्ज माफ करने की मांग
राजीव कुमार चौधरी ने सरकार से प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये मुआवजा देने और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की है. साथ ही खरीफ की फसल के लिए मुफ्त कृषि यंत्र और खाद-बीज देने की भी मांग की है. बता दें जिले के हनुमान नगर, बेनीपुर, अलीनगर, बहादुरपुर, कुशेश्वर स्थान आदि प्रखंडों में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल चौपट हो गई है. ऐसे में किसानों को राहत की जरूरत है.