ETV Bharat / state

LNMU में जल्द शुरू होंगे परीक्षाएं: विवि प्रशासन - Lalit Narayan Mithila University

एलएनएमयू सभी लंबित परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. लॉक डाउन के बाद परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर देगा.

LNMU
LNMU
author img

By

Published : May 10, 2020, 10:46 AM IST

Updated : May 10, 2020, 3:01 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि की सभी परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होंगी. अगस्त तक सभी परीक्षा करा ली जाएंगी. ये जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्येंद्र नारायण राय ने दी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव विवि ने यूजीसी को भेजा था, जिसे खारिज़ कर दिया गया. इसलिए सभी परीक्षाएं पुराने तरीके से ही ली जाएंगी.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहले स्नातक तृतीय वर्ष उसके बाद द्वितीय और आखिर में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होंगी. इस बार सिलेबस को छोटा कर पेपर सेट किए जाएंगे, ताकि छात्रों ने जितनी पढ़ाई की है उसके अनुसार उन्हें प्रश्न पत्र दिए जाएं. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.
लॉकडाउन से अधूरी रह गई थी परीक्षाबता दें कि लॉक डाउन शुरू होने के पहले विवि की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही थीं, जो अधूरी रह गई हैं. साथ ही द्वितीय और प्रथम वर्ष का सिलेबस भी अधूरा रह गया था. इस को देखते हुए एलएनएमयू संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि की सभी परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होंगी. अगस्त तक सभी परीक्षा करा ली जाएंगी. ये जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्येंद्र नारायण राय ने दी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव विवि ने यूजीसी को भेजा था, जिसे खारिज़ कर दिया गया. इसलिए सभी परीक्षाएं पुराने तरीके से ही ली जाएंगी.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहले स्नातक तृतीय वर्ष उसके बाद द्वितीय और आखिर में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होंगी. इस बार सिलेबस को छोटा कर पेपर सेट किए जाएंगे, ताकि छात्रों ने जितनी पढ़ाई की है उसके अनुसार उन्हें प्रश्न पत्र दिए जाएं. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.
लॉकडाउन से अधूरी रह गई थी परीक्षाबता दें कि लॉक डाउन शुरू होने के पहले विवि की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही थीं, जो अधूरी रह गई हैं. साथ ही द्वितीय और प्रथम वर्ष का सिलेबस भी अधूरा रह गया था. इस को देखते हुए एलएनएमयू संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है.
Last Updated : May 10, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.