दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखना बेहद चुनौती भरा है. खास तौर पर उन विभागों के लिए जो दैनिक मजदूरों और कॉन्ट्रैक्ट के स्टाफ पर चलते हैं. ऐसे कर्मियों के सामने परिवार चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसी को देखते हुए शुक्रवार को बिजली विभाग ने अपने दैनिक और कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ के परिजनों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई.
नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि बिजली सेवा इमरजेंसी सेवाओं में आती है. इसके लिए कई कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ की जरुरत पड़ती है. दैनिक मजदूरी करने वाले इन स्टाफ के परिवारों के सामने खाने कि समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसको देखते हुए स्वीपर, ड्राइवर और ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप में काम करने वाले कर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की बदौलत ही विभाग लोगों को निर्बाध सेवा दे पाता है. ऐसे में इनकी मदद बेहद जरूरी है.
जरुरतमंदों कि मदद कर रहे लोग
शुक्रवार को एनबीपीडीसीएल के स्टाफ सहित कुल 890 लोगों के बीच राशन व अन्य जरूरी सामान के पैकेट का वितरण किया गया. बता दें कि लॉकडाउन में संकट झेल रहे मजदूरों और छोटे-मोटे रोजगार से परिवार का पालन करने वाले लोगों के सामने भूखमरी कि समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के अलावा कई स्वयंसेवी संगठन और सक्षम लोग सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों के बीच भोजन से लेकर राशन सामग्री तक वितरण किया जा रहा है.