दरभंगा: बिहार विधान पार्षद दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर मतदान हो रहा है. कोरोना संक्रमण और सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जिले में स्नातक के लिए 33 और शिक्षक निर्वाचन के मतदान को लेकर 24 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
सुरक्षा बलों की तैनाती
जिले में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गए है. खासतौर पर कोरोना संकट के बीच हो रहे इस मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
शाम पांच बजे तक चुनाव
जिले में एक हजार से अधिक मतदाता वाले 9 केंद्रों पर अतिरिक्त सहायक बूथ बनाये गए हैं. वहीं, अगर जिले में वोटरों के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां स्नातक के 20636 और शिक्षक निर्वाचन को लेकर 2910 मतदाता हैं. बता दें कि चुनाव का वक्त शाम पांच बजे तक है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओ को किसी भी समस्या से निपटने को लेकर वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है.