दरभंगा: बिहार में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जिले के हनुमान नगर के सदर एसडीओ राकेश कुमार ने पीएचसी भवन में बाढ़ राहत संबंधी समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में प्रखंड के 14 पंचायत में से 8 पंचायत को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित किया गया. बाकी के पंचायतों को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित करने के लिए शुक्रवार को निर्णय लिए जाएंगे.
बैठक में उन्होंने प्रखंड कि 14 में से 8 पंचायत गोढ़ैला, डीहलाही, नेयाम छतौना, सिनुआरा, थलवाड़ा, गोढ़ियारी, रामपुरडीह और पंचोभ को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया. साथ ही बीडीओ सुधीर कुमार और सीओ कैलाश चौधरी को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिया.
प्रभावितों को मदद करने का निर्देश
एसडीओ ने सड़क किनारे बसे या ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे लोगों को पॉलिथीन सीट और राशन उपलब्ध कराने की भी बात की. साथ ही जरूरत वाले जगहों पर नाव का परिचालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. वहीं, बचे 6 पंचायत को शुक्रवार को परिस्थिति को देखते बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाएगा. बता दें कि इस मौके पर एमडीएम के विपिन कुमार और सभी संकुलों के सीआरसीसी मौजूद थे.