दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक खेत में जीपीएस लगा गिद्ध मिला है. इस गिद्ध के पीठ पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा (Sensor on Body of Vulture in Darbhanga) हुआ है, जबकि इसके पंजे में एक रिंग की तरह कुछ लगा हुआ है. गिद्ध के शरील में डिवाइस को देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसकी जांच की और उच्च अधिकारियों और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: बिहार के इस पक्षी प्रेमी को देखकर आप भी कह उठेंगे, 'वाह क्या बात है'
दरभंगा में मिला एक अजीबोगरीब गिद्ध : बताया जाता है कि रविवार को दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआड़ गांव के एक खेत में एक गिद्ध अचानक गिर गया. तभी किसी ने खेत में इस गिद्ध को देखा. यह खबर देखते ही देखते पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. गिद्ध को देखने के लिए मेला लग गया. ग्रामीणों ने बताया कि के शरीर पर गर्दन के ऊपर एक कैमरा जैसा कुछ लगा था. गिद्ध के पांव पर भी कुछ था.
बहेड़ा में गिद्ध के शरीर पर लगा मिला सेंसर : इस बीच किसी ने खेत में गिद्ध के गिरने की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहेड़ा थाना की टीम ने गिद्ध को देखा और उसके ऊपर लगे यंत्र की जांच की. इसके बात इसकी सूचना तुरंत अपने अधिकारियों और वन विभाग को दी. इस बीच गिद्ध को पकड़ कर जाल से ढक दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक ये गिद्ध पिछले कई दिनों से गांव के ऊपर मंडरा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने गिद्ध को कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया है. अब इसकी जांच की जाएगी कि आखिर इस गिद्ध के पीठ पर किस तरह का यंत्र लगा है और इसके पिछे कौन से लोग है.
''गिद्ध के ऊपर कैमरा जैसा एक यत्र लगा हुआ है. जांच के बाद इसकी सूचना वन विभाग और अधिकारियों को दे दी गई है. अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं.'' - राज कपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष, बहेड़ा
"बहेड़ा थानाध्यक्ष से हमको पता चला कि एकठो गिद्ध चौर में आया हुआ है. हम वहां पर गये तो देखे की वहां पर गिद्ध था. जिसके बाद जाल लेकर उसको ढ़ंक दिए. इसके बाद उसको उठाकर नर्सरी में ले आए. वहां लाकर देखे तो उसके पीठ पर एकठो चीप जैसा कोई चीज लगा था, उसके पैर में झुनझुना बंधा था. बेनीपुर में रातभर रखे उसको, सुबह में लाकर सुपुर्द कर दिए. ये तो संदेहास्पद लग रहा है. नेपाल से भेजा गया हो या पाकिस्तान से, या हो सकता है कि इंडिया का ही हो."- आरएन झा, वनपाल, बेनीपुर
ये भी पढ़ें- बेतिया: रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत