दरभंगा: डीएमसीएच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर और पारस हॉस्पिटल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा ड्राई रन चलाया गया. ड्राई रन के तहत जिले में कुल 75 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इस अवसर पर ड्राई रन कार्यक्रम के प्रोटोकॉल का अनुपालन भी किया गया.
'कोविड को लेकर ड्राई रन की व्यवस्था तीन जगहों पर की गई है. ड्राई रन का मुख्य उद्देश है कि टीकाकरण को लेकर जो गाइडलाइन आई है उसका अनुपालन सही तरीके से हो और किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. मैंने यहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया है और यहां की व्यवस्था अच्छी पाई गई है. टीकाकरण के दौरान जो कमियां पाई गई है, उसे अभिलंब दूर कर लिया जायेगा. टीकाकरण के बाद अगर लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वे अपने निकटतम आशा, एएनएम, चिकित्साधिकारी से संपर्क करेंगे. टीकाकरण लाभार्थी को टीकाकरण के दूसरी खुराक की सूचना एसएमएस के द्वारा दी जाएगी'- डॉ. त्यागराजन, जिलाधिकारी
टीकाकरण स्थल की जानकारी
उल्लेखनीय है कि ड्राई रन के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रोटोकॉल बनाया गया है. इसके अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर तीन कमरे होंगे. एक से प्रवेश होगा, दूसरे में टीकाकरण होगा और तीसरे कमरे से निकास होगा. प्रत्येक दल में चार कर्मी होंगे और एक पदाधिकारी होंगे यानी कुल 5 लोग रहेंगे सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.