ETV Bharat / state

हादसे को दावत दे रहा दरभंगा में अंग्रेजों का बनाया ये पुल, प्रशासन लापरवाह

लोगों का कहना है कि जर्जर पुल का निर्माण अंग्रेजों के समय हुआ था. इसके बाद इसपर कोई काम नहीं किया गया है. इसे लोहे के पुल के नाम पर जानते हैं.

जर्जर पुल
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 2:50 PM IST

दरभंगा: दो जिलों दरभंगा और समस्तीपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पुल की स्थिति बेहद दायनीय है. लिहाजा, यहां से गुजरने वाले वाहनों पर हादसे का संकट बना रहता है. लोगों को आवागमन का कोई दूसरा रास्ता ना होने की वजह से मजबूरन इस पुल से गुजरना पड़ता है.

हायाघाट प्रखंड के सुरहाचटटी-हथौड़ी मुख्य मार्ग के नवटोल गांव स्थित पुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है. इस पुल पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. वहीं, गुजरौली-रमौली पंचायत के लोगों का कहना है कि इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के समय हुआ था. इसके बाद इसपर कोई काम नहीं किया गया है. इसे लोहे के पुल के नाम पर जानते हैं.

जर्जर पुल के हालात

दरभंगा मुख्यालय से दूरी
दरभंगा मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित ये पुल पर नेपाल और बेगूसराय जीरो माइल के यात्रियों का आवागवन मुख्य रूप से होता है. बता दें कि 2016 मे जिला कनीय अभियंता ने इसपर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. लेकिन दूसरा कोई रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम मे डाल कर इसपर से गुजरना पड़ता है.

इन गांवों पर छाये काले बादल
लोहे की पुल से हथौड़ी, मोईन महुआ, कटराही, गुजरौली, रमौली और नवटोल आदि गांव के लोगों पर काले बादल छाये हैं क्योंकि ये पुल इन गांवों के लोगों को और दरभंगा जिला कार्यालय से जोड़ता है. ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के दिनों में पुल में पानी भर जाता है. कभी भी हादसा हो सकता है, इस बात का डर सताता रहता है.

दरभंगा: दो जिलों दरभंगा और समस्तीपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पुल की स्थिति बेहद दायनीय है. लिहाजा, यहां से गुजरने वाले वाहनों पर हादसे का संकट बना रहता है. लोगों को आवागमन का कोई दूसरा रास्ता ना होने की वजह से मजबूरन इस पुल से गुजरना पड़ता है.

हायाघाट प्रखंड के सुरहाचटटी-हथौड़ी मुख्य मार्ग के नवटोल गांव स्थित पुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है. इस पुल पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. वहीं, गुजरौली-रमौली पंचायत के लोगों का कहना है कि इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के समय हुआ था. इसके बाद इसपर कोई काम नहीं किया गया है. इसे लोहे के पुल के नाम पर जानते हैं.

जर्जर पुल के हालात

दरभंगा मुख्यालय से दूरी
दरभंगा मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित ये पुल पर नेपाल और बेगूसराय जीरो माइल के यात्रियों का आवागवन मुख्य रूप से होता है. बता दें कि 2016 मे जिला कनीय अभियंता ने इसपर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. लेकिन दूसरा कोई रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम मे डाल कर इसपर से गुजरना पड़ता है.

इन गांवों पर छाये काले बादल
लोहे की पुल से हथौड़ी, मोईन महुआ, कटराही, गुजरौली, रमौली और नवटोल आदि गांव के लोगों पर काले बादल छाये हैं क्योंकि ये पुल इन गांवों के लोगों को और दरभंगा जिला कार्यालय से जोड़ता है. ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के दिनों में पुल में पानी भर जाता है. कभी भी हादसा हो सकता है, इस बात का डर सताता रहता है.

Intro:आजादी दरभंगा । दरभंगा - समस्तीपुर दो जिला के सम्पर्क जोड़ने वाली हायाघाट प्रखंड के सुरहाचटटी - हथौड़ी मुख्य सड़क नवटोल गांव स्थित पुल का स्थिति काफी दैनिये अवस्था मे है इस पुल पर कभी भी हादसा हो सकती है और कई लोगो का जान भी जा सकता है गुजरौली -रमौली पंचायत अंतर्गत नवटोल गांव के लोगो का कहना है कि यह पुल का निर्माण अंग्रेजो के समय से ही देखा जा रहा है स्थानीय लोगो ने इस पुल को लोहे की पुल से जानते है इस गांव से दरभंगा कार्यालय की दूरी मात्र 13 किलोमीटर की है अगर देखा जाए तो नेपाल और बेगूसराय जीरो माइल के यात्रीयो का आवागवन मुख्य रूप से होता है बता दे कि 2016 मे जिला कनिय अभियंता द्वारा वाहनो की परिचालन के लिए रोक दिया गया था लेकिन दूसरा कोई रास्ता नही रहने के कारण लोगो को मजबूरन अपनी जान जोखिम मे डाल कर चलना परता है लोहे की पुल टूट जाने से हथौङी , मोईन महुआ , कटराही , गुजरौली , रमौली , नवटोल आदि गांव के लोगो को दरभंगा जिला कार्यालय की सम्पर्क पूर्ण रूप से टूट सकती है ।

नवटोल गांव के राम करग सहनी एव ग्रामीणो के कहना है कि यह पुल अंग्रेजो के समय मे ही देखा जा रहा है अभी तक न तो बिहार सरकार द्वारा कोई पहल की गई है और न ही जिला प्रशासन द्वारा । जिसके कारण बरसात के समय चारो तरफ पानी भर जाने से लोगो मे काफी भैय का माहौल बना रहता हैBody:ग्रामीण का विचार Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.