दरभंगा: बिहार विधान परिषद की दरभंगा शिक्षक निर्वाचन सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुरेश प्रसाद राय को 689 मतों से पराजित कर दिया है. जीत के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मदन मोहन झा का फूल माला से स्वागत किया और उनके समर्थन ने नारे लगाए.
'हमेशा करते रहे हैं संघर्ष'
इस मौके पर डॉ. मदन मोहन झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में इस वादे को शामिल किया था कि सरकार बनने के बाद नियोजित शिक्षकों को नियमित किया जाएगा, लेकिन अफसोस की बात है कि उनकी सरकार नहीं बनी.
'शिक्षकों की जायज मांगों को सदन में उठाते रहेंगे'
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि इसके बाद भी वे महागठबंधन और कांग्रेस की ओर से शिक्षकों की जायज मांगों को सदन में उठाते रहेंगे और इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे. वहीं उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यों से लगातार क्षेत्र से बाहर रहे. इसके बाद भी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने उन्हें जीत दिलाई है, इसके लिए वे उनके आभारी है.