ETV Bharat / state

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 'पेडिकॉन कांफ्रेंस' में डॉक्टरों ने छलकाया जाम, VIDEO VIRAL होने के बाद पुलिस कर रही तलाश - दरभंगा मेडिकल कॉलेज

DMCH liquor party Video दरभंगा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने शराब की है. पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डॉक्टरों ने शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाते हुए शराब पार्टी की है. शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. SSP ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

डीएमसीएच में शराब पार्टी
डीएमसीएच में शराब पार्टी .
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 11:00 PM IST

डीएमसीएच में शराब पार्टी का वीडियो वायरल.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 32वां सम्मेलन चल रहा है. दो दिवसीय सम्मेलन आज शनिवार 16 दिसंबर से शुरू हुआ. देश के प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम शुरू होते ही विवादों में आ गया. दरअसल शनिवार देर शाम डॉक्टरों ने कथित रूप से DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है.

पप्पू यादव का ट्वीट.
पप्पू यादव का ट्वीट.

वीडियो बनाते देख भागे डॉक्टरः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर गेस्ट हाउस के एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे में घुस जाता है पार्टी का वीडियो बनाने लगता है. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर पहले तो रिकॉर्डिंग करने से मना करते हैं फिर मुंह छुपा कर भागने लगते हैं. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति मुंह छुपाकर भाग रहे डॉक्टर से शराब पार्टी को लेकर सवाल करता रहा. इस वीडियो के सच होने की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

एसएसपी ने कार्रवाई करने का दिये निर्देशः जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. यह वीडियो पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. वारयल वीडियो के संदर्भ में दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के. एन. मिश्रा से पूछा गया, तो उन्होंने शराब पार्टी होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि यहां पर शराब की पार्टी नहीं हुई है. वहीं दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारयल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशानाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो का साझा करते हुए सरकार से सवाल किये हैं. उन्होंने लिखा "बिहार में गरीबों के लिए शराबबंदी का अलग कानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग कानून है क्या?" दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी. डॉक्टर लुत्फ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आखिर कब तक यह चलेगा?? मुख्यमंत्री जी @Nitish Kumar जी संज्ञान लें."

इसे भी पढ़ेंः आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

डीएमसीएच में शराब पार्टी का वीडियो वायरल.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 32वां सम्मेलन चल रहा है. दो दिवसीय सम्मेलन आज शनिवार 16 दिसंबर से शुरू हुआ. देश के प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम शुरू होते ही विवादों में आ गया. दरअसल शनिवार देर शाम डॉक्टरों ने कथित रूप से DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है.

पप्पू यादव का ट्वीट.
पप्पू यादव का ट्वीट.

वीडियो बनाते देख भागे डॉक्टरः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर गेस्ट हाउस के एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे में घुस जाता है पार्टी का वीडियो बनाने लगता है. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर पहले तो रिकॉर्डिंग करने से मना करते हैं फिर मुंह छुपा कर भागने लगते हैं. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति मुंह छुपाकर भाग रहे डॉक्टर से शराब पार्टी को लेकर सवाल करता रहा. इस वीडियो के सच होने की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

एसएसपी ने कार्रवाई करने का दिये निर्देशः जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. यह वीडियो पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. वारयल वीडियो के संदर्भ में दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के. एन. मिश्रा से पूछा गया, तो उन्होंने शराब पार्टी होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि यहां पर शराब की पार्टी नहीं हुई है. वहीं दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारयल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशानाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो का साझा करते हुए सरकार से सवाल किये हैं. उन्होंने लिखा "बिहार में गरीबों के लिए शराबबंदी का अलग कानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग कानून है क्या?" दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी. डॉक्टर लुत्फ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आखिर कब तक यह चलेगा?? मुख्यमंत्री जी @Nitish Kumar जी संज्ञान लें."

इसे भी पढ़ेंः आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.