ETV Bharat / state

NMC बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर, मरीज हलकान - डीएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर

हड़ताल कर रहे पीजी डॉक्टरों का कहना है कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इस बिल में कई त्रुटियां हैं. इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 3:29 PM IST

दरभंगा: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी) के विरोध में डीएमसीएच के जूनियर और पीजी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी वजह से अस्पताल में इमरजेंसी, ओटी, ओपीडी समेत सभी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों भी बिना इलाज के लौट रहे हैं.

एनएमसी के विरोध में पूरे राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल है. डॉक्टरों ने एमरजेंसी के पास प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्वास्थ्य सेवा ठप होने से मरीज प्रभावित हो रहे हैं. दो साल के बीमार बच्चे के पिता मो. इफ्तेखार ने बताया कि उनके बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है. उसके दिल में छेद है. अभी उसे जांडिस और बुखार भी हो गया है. वो सुबह से ही बच्चे को लेकर अस्पताल आये हुए हैं. लेकिन हड़ताल की वजह से बच्चे का इलाज नहीं हो पा रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर

डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
इधर, हड़ताल में शामिल पीजी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इस बिल में कई त्रुटियां हैं. इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है, जो गलत है. यह गरीबों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा.

दरभंगा: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी) के विरोध में डीएमसीएच के जूनियर और पीजी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी वजह से अस्पताल में इमरजेंसी, ओटी, ओपीडी समेत सभी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों भी बिना इलाज के लौट रहे हैं.

एनएमसी के विरोध में पूरे राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल है. डॉक्टरों ने एमरजेंसी के पास प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्वास्थ्य सेवा ठप होने से मरीज प्रभावित हो रहे हैं. दो साल के बीमार बच्चे के पिता मो. इफ्तेखार ने बताया कि उनके बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है. उसके दिल में छेद है. अभी उसे जांडिस और बुखार भी हो गया है. वो सुबह से ही बच्चे को लेकर अस्पताल आये हुए हैं. लेकिन हड़ताल की वजह से बच्चे का इलाज नहीं हो पा रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर DMCH के डॉक्टर

डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
इधर, हड़ताल में शामिल पीजी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इस बिल में कई त्रुटियां हैं. इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है, जो गलत है. यह गरीबों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा.

Intro:दरभंगा। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 'एनएमसी' के विरोध में डीएमसीएच के जूनियर और पीजी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसकी वजह से अस्पताल में इमरजेंसी, ओटी, ओपीडी समेत सभी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। गंभीर मरीजों को भी इलाज के बिना लौटना पड़ रहा है। हड़ताली डॉक्टरों ने एमरजेंसी के पास प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Body:दो साल के बीमार बच्चे के पिता मो. इफ्तेखार ने बताया कि उनके बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है। उसके दिल में छेद है। अभी उसे जॉंडिस और बुखार है। वे सुबह से ही बच्चे को लेकर यहां हैं कि उसे भर्ती करा सकें, लेकिन हड़ताल की वजह से भर्ती नहीं हो पा रहा है। गरीब आदमी हैं। कहां जाएं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।


Conclusion:उधर, हड़ताल में शामिल पीजी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार एनएमसी बिल के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली है। इस बिल में कई त्रुटियां हैं। इसकी वजह से झोला छाप और कम पढ़े-लिखे लोगों को डॉक्टर की तरह काम करने का मौका दिया जा रहा है। यह गरीब लोगों के साथ भी खिलवाड़ है। उन लोगों ने चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार नहीं मानी। उन्होंने डीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

बाइट 1- मो. इफ्तेखार, परिजन
बाइट 2- डॉ. अभिषेक, पीजी डॉक्टर

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.