दरभंगा: बिहार सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत हर जिले में बनाए गए राहत केंद्र और गांवों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले लोगों के बीच बर्तन, कपड़े और सेनेटाइजर किट का वितरण किया जा रहा है. वहीं, दरभंगा में इस योजना की शुरुआत डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने की.
एमएलएसएम कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. राजस्थान के एक युवक मक्खन राम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह यहां फंस गया. पिछले 22 मार्च से केंद्र पर रह रहा है. उसे यहां खाने और रहने की सुविधा मिल रही है. डीएम ने उसे बर्तन, कपड़े और सेनेटाराइजर किट दिया.
700 से ज्यादा लोगों के बीच बांटे जाएंगे सामान
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि कहा कि बिहार सरकार के योजना के तहत लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसमें राहत केंद्र पर रहने वाले सभी लोगों को बर्तन, कपड़े और सेनेटाइजर किट दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीओ को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर रहने वाले 700 से ज्यादा लोगों के बीच सामान बांटने के लिए दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि सरकार आपदा प्रभावित व्यक्ति को राज्य में परेशानी से हर संभव बचाने में जुटी है.