दरभंगा: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर डीएम ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
टीएचआर का वितरण
डीएम ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए विशेष रूप से विभाग की ओर से निर्धारित पोषण के पांच सूत्रों को विशेष रूप से जन-जन तक पहुंचाना है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सभी सेविका टीएचआर का वितरण ससमय करें और जो लक्ष्य दिया गया है, उसे पूर्ण करने के लिए जो वांछित कार्य हैं, उसे ससमय करें.
30 सितंबर तक चलेगा अभियान
डीएम ने बताया कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए पोषण अभियान के तहत महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है. जो एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा.
पांच सूत्र :
- पहले सुनहरे 1000 दिन
- पौष्टिक आहार
- एनीमिया प्रबंधन
- डायरिया प्रबंधन
- स्वच्छता और साफ सफाई