दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में 15 जून से संभावित वर्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में शहरी क्षेत्र को जल-जमाव से मुक्त रखने, तीव्र गति से जल-निकासी को लेकर चर्चा हुई. महापौर बैजयंती खेड़िया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा के अलावे संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी 15 जून से बारिश की संभावना है. ज्यादा बारिश के बाद शहर में जलजमाव के बाद लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है. इसलिए शहरी क्षेत्र के जितने भी नाला व कलवर्ट हैं. उनकी सफाई और उड़ाही 15 जून से पहले हो जानी चाहिए.
10 दिनों में बचे हुए सभी नालों की सफाई का आदेश
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में 35 नालों की सूची दिखाई गई है. जिसमें 27 नालों की सफाई हो चुकी है. जबकि 8 नालों की सफाई की जा रही है. जिसे 10 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बागमती नदी में गीदरगंज के पास भ्रमण के दौरान जल निकास बिन्दु पर कचरा जमा हुआ है. जिसे नगर निगम की तरफ से साफ किया जाएगा.
जल निकासी के लिए पंप सेट
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जल-निकासी के लिए विगत वर्ष से बेहतर तैयारी की गयी है. यास चक्रवात के दौरान शहरी क्षेत्र में जल-जमाव केन्द्र को चिन्ह्ति कर लिया गया है. नगर निगम के पास 25 वाटर पम्प हैं जिसे यास चक्रवात के दौरान प्रयोग किया गया था और जल-निकासी बहुत कम समय में कर ली गयी थी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में Cyclone Yaas का कहर : बेता थाना और डाकघर में घुसा बारिश का पानी
जिलाधिकारी ने स्थाई सामाधान के लिए रेलवे लाईन के बगल से 03 किलोमीटर वाले कच्चा नाला को पक्कीकरण करने के लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर पक्कीकरण करने का निर्देश दिया है. बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम को अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर दिया जाएगा. बागमती नदी की ओर जल-निकासी में नदी का जल स्तर बढ़ जाने से परेशानी होती है. जब तक जल स्तर नीचे रहता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं होती है. जिस पर डीएम ने कहा कि जहां-जहां स्लूईस गेट हैं, उसे दिखवा लिया जाए और तेजी से जल निकासी के लिए पम्प की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाए.
संवेदक शीघ्र कार्य नहीं प्रारंभ करेंगे तो होगी कार्रवाई
डीएमसीएच में जल जमाव के संबंध में बताया गया कि वहां बुडको की तरफ से नाला और कलवर्ट बनाया जा रहा है जो डेढ़ साल से लंबित है. अगर कलवर्ट बन जाएगा तो डीएमसीएच में जलजमाव की समस्या खत्म हो जाएगी. डीएम ने डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय के समीप से मुख्य नाला में 1200 फीट तक नाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इसपर काम नहीं किया गया तो संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी.