दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में सरकार की ओर से सिंचाई परियोजनाएं और फ्लड प्रोटेक्शन कार्य करने की छूट प्रदान की गई है. इसलिए बीते साल की घटनाओं को संज्ञान में लेकर फ्लड प्रोटेक्शन का कार्य प्राथमिकता के तौर पर पूरी करें.
बांध की मजबूती और गुणवत्ता कार्य पर दें ध्यान
डीएम ने कहा कि दरभंगा जिला बाढ़ प्रवण क्षेत्र है और बीते सालों में बाढ़ से यहां काफी क्षति भी होती रही है. इसलिए बाढ़ से तीक्ष्ण कटाव वाले संभावित तटबंधों के भागों में बाढ़ के पहले मजबूतीकरण का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ जानकारी ली जाए. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के तटबंधों के साथ जमीदारी बांधों की भी मरम्मति की जाये. साथ ही कहा कि जमींदारी बांधों की मरम्मति का जिम्मा भी जल संसाधन विभाग को दे दिया गया है.
विलेज फ्लड प्रोटेक्शन वर्क की मांगी सूची
डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला अन्तर्गत सभी तटबंधों की मजबूतीकरण कार्य के साथ बाढ़ से सुरक्षा हेतु सैंड बैग और अन्य सामाग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये. उन्होंने कहा कि जाले, केवटी, हथौड़ी और हायाघाट प्रखण्डों में स्थित तटबंधों पर विशेष नजर रखी जाए. वहीं, उन्होंने विलेज फ्लड प्रोटेक्शन वर्क की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.