दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है, तो उसे तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाए. लॉक डाउन के चलते सभी लोग अपने-अपने घर में ही रहने को कहा गया है.
बहेड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चिकित्सा सुविधा हेतु सभी पीएचसी में 4 गाड़ियां तैयार रखी गई है. यहां 3 गाड़ियों से डॉक्टरों की टीम क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का विजिट कर रहे हैं. वहीं, डीएम ने बहेड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान खड़ी गाड़ी में लॉग बुक नहीं पाया. इसके बाद बहेड़ी के सभी गाड़ियों के लॉगबुक को प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश दिया.
'197 क्वॉरेंटाइन सेन्टर क्रियाशील है'
वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि लॉक डाउन के समय में राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूर और अन्य लोगों के लिए जिला में कुल 197 क्वॉरेंटाइन सेन्टर क्रियाशील है. जिसमें कुल 2251 अप्रवासी मजदूर और अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं. क्वॉरेंटाइन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर रहने, भोजन और चिकित्सा आदि की सभी सुविधाएं दी जा रही है.