ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने लॉकडाउन को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

दरभंगा में डीएम ने लॉकडाउन को लेकर अधिकारियो के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन सहित कई विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.

दरभंगा में लॉकडाउन
दरभंगा में लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:44 PM IST

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को साथ बैठक की. लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे, लेकिन डिफेंस, जन उपयोगी जैसे सहित पेट्रोलियम, आपदा प्रबंधन, पावर जनरेशन एंड ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, बैंक, दवा दुकान सहित आवश्यक कार्यालय खुले रहेंगे. साथ ही उन्होंने कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों के विवरण की प्रविष्टि पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

डीएम ने बहेड़ी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की. प्रविष्टि में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रविष्टि में जो भी मिसमैच है, उसे भी शीघ्र दूर किया जाए. वहीं डीएम ने मंडल कारा अधीक्षक संदीप कुमार को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर बैरक में रहने वाले सभी व्यक्ति किसी भी हाल में जेल के बाहर नहीं आएंगे. बाहर के कर्मी अन्दर नहीं जाएंगे. कारागार को कंटेनमेंट जोन की तरह ट्रीट किया जाएगा.

दिए कई निर्देश
डॉ. त्यागराजन ने सभी अंचलाधिकारी को कृषि विभाग के तरफ से 18 जुलाई से 07 अगस्त तक उपलब्ध सिंचाई सुविधा का किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को नए राशन कार्ड का वितरण कार्य शीध्र समाप्त कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 22 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शनिवार को प्रारंभ कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी.

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को साथ बैठक की. लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे, लेकिन डिफेंस, जन उपयोगी जैसे सहित पेट्रोलियम, आपदा प्रबंधन, पावर जनरेशन एंड ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, बैंक, दवा दुकान सहित आवश्यक कार्यालय खुले रहेंगे. साथ ही उन्होंने कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों के विवरण की प्रविष्टि पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

डीएम ने बहेड़ी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की. प्रविष्टि में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रविष्टि में जो भी मिसमैच है, उसे भी शीघ्र दूर किया जाए. वहीं डीएम ने मंडल कारा अधीक्षक संदीप कुमार को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर बैरक में रहने वाले सभी व्यक्ति किसी भी हाल में जेल के बाहर नहीं आएंगे. बाहर के कर्मी अन्दर नहीं जाएंगे. कारागार को कंटेनमेंट जोन की तरह ट्रीट किया जाएगा.

दिए कई निर्देश
डॉ. त्यागराजन ने सभी अंचलाधिकारी को कृषि विभाग के तरफ से 18 जुलाई से 07 अगस्त तक उपलब्ध सिंचाई सुविधा का किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को नए राशन कार्ड का वितरण कार्य शीध्र समाप्त कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 22 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शनिवार को प्रारंभ कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.