दरभंगाः कोविड -19 के टीकाकरण की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि डीएमसीएच से पोटेन्शियल वैक्सीनेटर की सूची प्राप्त हो गई है. इसे अपलोड किया जा रहा है.
प्रत्येक कोषांग का होगा अलग काम
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया जा रहा है. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक कोषांग का अपना अलग-अलग कार्य होगा.
12 जनवरी को पदाधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोविड -19 को लेकर बनाये गए कोषांग में योजना एवं क्रियान्वयन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सेशन साइड प्रबंधन कोषांग, कोल्ड चेन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कोविड पोर्टल कोषांग, सेशन साइड इन्सपेक्शन कोषांग, आई.ई.एफ.आई. कोषांग और जन-सम्पर्क कोषांग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर भी कोषांगों का गठन किया जायेगा. कोषांग में शामिल पदाधिकारियों को 12 जनवरी को प्रशिक्षण दी जाएगी.
वंडर ऐप की प्रगति के लिए दिए निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने वंडर ऐप की प्रगति के लिए प्रत्येक सोमवार को कम से कम 03 पंचायतों में कैम्प आयोजित करने और समस्याग्रस्त गर्भवती महिलाओं के डाटा संग्रहित कर अपलोड करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कैम्प आयोजन दिवस को ही प्राप्त डाटा को वंडर ऐप पर अपलोड किया जाए. डीएम ने कहा कि केवल भीएचएसएनडी से प्राप्त डाटा पर्याप्त नहीं होगा. उन्होंने प्रत्येक सोमवार को आयोजित कैम्पों का निरीक्षण करने हेतु जिला स्तर से भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को भ्रमण करने के निर्देश दिये.