दरभंगा: जिले में छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला दण्डाधिकारी ने छठ महापर्व को लेकर सरकार के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किया.
नियमों का पालन करने का निर्देश
जिला दण्डाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों को नियमों का अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने सभी पदाधिकारी को स्थानीय पूजा समिति, नागरिक समिति और आयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक लोगों को अपने घर पर ही छठ पूजा करने को प्रोत्साहित करने को कहा है. इसके बावजूद भी यदि छठ व्रती घाटों पर जाते हैं तो, सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा.
कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी
जिलाधिकारी ने लोगों को घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर निकाय को अपने-अपने क्षेत्र में तीन-तीन वाहनों के माध्यम से प्रचार करवाने का निर्देश जारी किया है. सभी अंचलाधिकारी को खतरनाक घाट को लाल झंडा लगाकर प्रतिबंधित करने के निर्देश दिया है.
प्रसाद वितरण पर पाबंदी
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के माध्यम से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर कोई सामुदायिक भोज, प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया जाए. 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बुखार और अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर न जाएं. इस अवसर पर किसी प्रकार के मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.
घर पर ही छठ पूजा करने के लिए किया जाएगा प्रेरित
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने संवेदनशील घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिया. उन्होंने गोताखोरों के लिए सफेद रंग का टी-शर्ट जिस पर लाल रंग से गोताखोर लिखा हो, उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर पटाखों को प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी पटाखों की दुकान को बंद करा दिया जाए. सभी थाना प्रभारी ध्यान रखेंगे कि छठ पर्व के अवसर पर कहीं भी जागरण, मेला या फूड स्टॉल नहीं लगे. इस अवसर पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद, सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.