ETV Bharat / state

Lockdown Effects: भुखमरी की कगार पर हैं दिव्यांगजन, नहीं मिल रही प्रशासनिक मदद

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 2:34 PM IST

लॉकडाउन के दौरान समय पर अनाज नहीं मिलने से जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है.

लॉकडाउन के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी
लॉकडाउन के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. घरों में रहने के साथ-साथ लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन, लॉकडाउन के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को सामने खाने-पीने का संकट आ गया है. इस दौरान सरकार ने सभी राशनकार्ड धारियों को अतिरिक्त अनाज के साथ 1 हजार रुपए देने की घोषणा की है. लेकिन, जिले के जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.

सरकारी दावे धरातल पर फेल हैं. अभी तक हर जरूरतमंद लोगों तक राशन और मदद की राशि नहीं पहुंच पाई है. जिस कारण मजबूर होकर कुछ लोग अभी भी अपने परिवार का पेट भरने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. अधिक परेशानी शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को झेलनी पड़ रही है. वे तीन पहिया रिक्शा पर घूम-घूमकर लोगों के चप्पल-जूते की मरम्मती का काम करते नजर आ रहे हैं.

darbhanga
लोगों को बांटा जा रहा राशन

लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

दरअसल, बहादुरपुर प्रखंड के कबीरचक गांव का दिव्यांग मोची गोपाल राम लॉकडाउन से पहले सड़क किनारे जूता-चप्पल सीने का काम करता था. लेकिन, जब से देश में लॉकडाउन हुआ है, तब से उसकी परेशानी बढ़ गई है. वह अपनी तीन पहिया रिक्शा पर घूम-घूम कर जूता-चप्पल की मरम्मती का काम कर रहा है. उनका कहना है कि अगर वे ऐसे नहीं करेंगे तो उनका परिवार भूखा मर जाएगा.

सभी जरूरतमंद लोगों को मिलेगा अनाज

सरकारी दावे फेल की खबर पर दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर प्रकार के तैयारी चल रही है. कुछ जगहों पर अनाज का वितरण शुरू हो गया है और बाकी जगहों पर एक-दो दिन में अनाज का वितरण शुरू हो जाएगा. वहीं, उन्होने कहा कि अनाज वितरण पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. घरों में रहने के साथ-साथ लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन, लॉकडाउन के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को सामने खाने-पीने का संकट आ गया है. इस दौरान सरकार ने सभी राशनकार्ड धारियों को अतिरिक्त अनाज के साथ 1 हजार रुपए देने की घोषणा की है. लेकिन, जिले के जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.

सरकारी दावे धरातल पर फेल हैं. अभी तक हर जरूरतमंद लोगों तक राशन और मदद की राशि नहीं पहुंच पाई है. जिस कारण मजबूर होकर कुछ लोग अभी भी अपने परिवार का पेट भरने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. अधिक परेशानी शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को झेलनी पड़ रही है. वे तीन पहिया रिक्शा पर घूम-घूमकर लोगों के चप्पल-जूते की मरम्मती का काम करते नजर आ रहे हैं.

darbhanga
लोगों को बांटा जा रहा राशन

लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

दरअसल, बहादुरपुर प्रखंड के कबीरचक गांव का दिव्यांग मोची गोपाल राम लॉकडाउन से पहले सड़क किनारे जूता-चप्पल सीने का काम करता था. लेकिन, जब से देश में लॉकडाउन हुआ है, तब से उसकी परेशानी बढ़ गई है. वह अपनी तीन पहिया रिक्शा पर घूम-घूम कर जूता-चप्पल की मरम्मती का काम कर रहा है. उनका कहना है कि अगर वे ऐसे नहीं करेंगे तो उनका परिवार भूखा मर जाएगा.

सभी जरूरतमंद लोगों को मिलेगा अनाज

सरकारी दावे फेल की खबर पर दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर प्रकार के तैयारी चल रही है. कुछ जगहों पर अनाज का वितरण शुरू हो गया है और बाकी जगहों पर एक-दो दिन में अनाज का वितरण शुरू हो जाएगा. वहीं, उन्होने कहा कि अनाज वितरण पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.