ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच स्वंय सेवी संस्थाओं ने किया खाद्यान्न समग्री का वितरण - 500 लोगों के बीच खाद्यान्न समाग्री का वितरण

सुमित ने बताया कि संंकट की घड़ी में पिड़ितोंं की सेवा के लिए हमने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा की 500 लोगों के बीच ढ़ाई लाख रूपये से चावल, आटा, दाल, सब्जी और तेेेल खरीदकर अपने आवास पर वितरण कर रहे हैं.

खाद्यान्न समाग्री का वितरण
खाद्यान्न समाग्री का वितरण
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:01 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से गरीबों और असहायों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में स्वंय सेवी संस्थाओं ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया. इसी कड़ी में कामधेनु नेक्स्ट कंपनी पटना में मार्केटिंग का काम करनेेे वाले सुमित लॉक डाउन में श्रमिकों को किसी प्रकर की परेशानी न हो इसके लिए लगातार उनकी मदद कर रहे हैंं.

500 लोगों के बीच खाद्यान्न समाग्री का वितरण
सुमित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संंकट की घड़ी में पिड़ितोंं की सेवा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री के इसी प्रेरणा के बाद हमने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा की 500 लोगों के बीच ढ़ाई लाख रूपये से चावल, आटा, दाल, सब्जी और तेेेल खरीदकर अपने आवास पर वितरण कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखते हुए लोगों को घरों में ही रहने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील की.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, दूसरी ओर हनुमाननगर प्रखंड में डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इससे बचाव के लिए जरुरी सामानों का वितरण किया जा रहा है. फाउंडेशन की ओर से 500 गरीब और असहाय लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और डिटॉल वितरण किया गया. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सरकार के निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया.

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से गरीबों और असहायों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में स्वंय सेवी संस्थाओं ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया. इसी कड़ी में कामधेनु नेक्स्ट कंपनी पटना में मार्केटिंग का काम करनेेे वाले सुमित लॉक डाउन में श्रमिकों को किसी प्रकर की परेशानी न हो इसके लिए लगातार उनकी मदद कर रहे हैंं.

500 लोगों के बीच खाद्यान्न समाग्री का वितरण
सुमित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संंकट की घड़ी में पिड़ितोंं की सेवा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री के इसी प्रेरणा के बाद हमने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा की 500 लोगों के बीच ढ़ाई लाख रूपये से चावल, आटा, दाल, सब्जी और तेेेल खरीदकर अपने आवास पर वितरण कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखते हुए लोगों को घरों में ही रहने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील की.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, दूसरी ओर हनुमाननगर प्रखंड में डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इससे बचाव के लिए जरुरी सामानों का वितरण किया जा रहा है. फाउंडेशन की ओर से 500 गरीब और असहाय लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और डिटॉल वितरण किया गया. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सरकार के निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.