दरभंगा: जिले में नए साल के मौके पर ऐतिहासिक माधवेश्वर परिसर के श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. सुबह से ही मंदिर में लोग मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. लोगों ने मां श्यामा से अपने घर-परिवार और समाज की खुशी के लिए कामनाएं मांगी.
मां श्यामा करती हैं सारी मनोकामनाएं पूरी
लोगों ने बताया कि मां श्यामा सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी करती हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि 2020 पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम के 'विजन 2020' का साल है. पूर्व राष्ट्रपति ने जो विजन दिया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसलिए इस वर्ष 'विजन 2020' को पूरा करने की संकल्प लेने की जरूरत है.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
मंदिर में सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. जिसका जिम्मा संभाल रहे विश्व विद्यालय थाना प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. जिससे सभी शांतिपूर्वक मां की अराधना कर सकेंगे.
माधवेश्वर परिसर में हैं 7 मंदिर
बता दें कि ऐतिहासिक माधवेश्वर परिसर में कुल 7 मंदिर हैं. जिसमें श्यामा मंदिर महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर बनाया गया है. वहीं बाकी मंदिर भी किसी न किसी महाराजा या महारानी की चिता पर बने हैं. इन मंदिरों की खासियत है कि श्मशान में होने के बावजूद यहां शादी-विवाह समेत सभी शुभ कार्य होते हैं. खास त्योहारों और मौकों पर यहां बड़ी भीड़ लगती है.