दरभंगा (केवटी): प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की सर्पदंश से मौत हाे गई. मिली जानकारी के अनुसार अंदामा निवासी फूलदेव यादव की 11 वर्षीय बेटी रिया कुमारी सो रही थी. तभी सांप ने उसे काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों में कोहराम
दूसरी घटना डलवा की है. जहां 30 वर्षीय नरेश यादव को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद पत्नी सोनी देवी और एक मात्र संतान लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
अब तक 5 लोगों की मौत
बता दें बाढ़ के कारण सांप अब लोगों के बीच आने लगे हैं. लोग सांप के डर से भयभीत हो रहे हैं. अब तक प्रखंड क्षेत्र में 5 लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि सभी लोगों के परिजनों को आपदा प्रबंधन मद से शीघ्र ही राशि उपलब्ध कराई जायेगी.