दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के धनौली गांव के हनुमान नगर टोले में पशु शेड निर्माण में लगे एक मजदूर दीपक दास की मौत हो गई. उसका शव संदेहास्पद स्थिति में पास के एक गड्ढे से बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मामले में एक राजमिस्त्री और तीन मजदूरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ईंट से मार कर हत्या
मृतक के चाचा विजय दास ने बताया कि मृतक दीपक उनके भाई शिवनाथ दास का पुत्र था. वह आज से ही मनरेगा के तहत गंगाराम यादव के यहां बन रहे पशु शेड में मजदूरी करने आया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक की हत्या उसके सिर में ईंट से मार-मार के कर दी गई है. उसके बाद उसके शव को पास के उस गड्ढे में फेंक दिया गया, जिसमें नाम मात्र का पानी था.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन ने कहा कि मृतक के सिर में चोट है और खून भी बहा है. खून को धो कर साफ किया गया है. बहेड़ी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पशु शेड में काम कर रहे मिस्त्री समेत सभी मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.