दरभंगा : तौकते तूफान के दौरान समुद्र में डूबे भारतीय जहाज P-305 के एक कर्मी का शव 13 दिन बाद पैतृक गांव मुरैठा पहुंचा. 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार उर्फ बैजू का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- 'तौकते' की चपेट में ONGC जहाज, 34 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ली जानकारी
राकेश कुमार 10 वर्षों से ओएनजीसी के जहाज P-305 पर बॉयलर मैन के रूप में कार्यरत थे. पिछले दिनों तौकते तूफान की वजह से जहाज समुद्र में फंस गई थी. और बाद में डूब जाने की खबर आई. हादसे में कई कर्मी की मौत हो गई. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया था.
गांव में शव पहुंचने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. दो साल पहले राकेश की शादी हुई थी. उनका एक बच्चा है. उनकी मौत से बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.