दरभंगा: बिहार के सहरसा ( Saharsa ) जिले के जलई ओपी क्षेत्र के बघवा चौक के पास रविवार को अपराधी ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से 20 लाख रुपये लूट लिए थे. रुपये लूटने वाले अपराधियों की बाइक दरभंगा जिला के ढांगा गांव से बरामद किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण जब स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया तो, अपराधी सहरसा जिले के बॉर्डर को पार कर दरभंगा जिले में अपनी बाइक को छोड़ कर नदी में छलांग लगा कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 20 लाख की लूट, पीछा करने पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाश
वहीं, घटना की सूचना मिलते हो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ( SSP Babu Ram ) ने सहरसा जिला से सटे थाना को अलर्ट करते हुए सहरसा जिला के पुलिस टीम को सहायता कर अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया. वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि घटना स्थल सहरसा जिला है. हालांकि, यह सीमावर्ती क्षेत्र है. इसे देखते हुए जमालपुर थाना के साथ बड़गांव ओपी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी तीन की संख्या में थे.
गौरतलब है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व सहरसा जिले के सदर थानाक्षेत्र निवासी मशिउजम्मा उर्फ निराले अपने बैग में 20 लाख रुपये लेकर विभिन्न सीएसपी संचालकों को पहुंचाने जा रहे थे. उसी क्रम में बघवा चौक पर बस से नीचे उतरते ही तीन अपराधियों ने घेर लिया.
ये भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, गनपॉइंट पर लूटे 13 तोला सोना और 3 लाख कैश
इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रुपयों से भरे बैग छीनकर तीनों बाइक से दरभंगा जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र की ओर फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.